
मेटा और OpenAI भारत में AI के लिए तलाश रही साझेदार, रिलायंस से चल रही बातचीत
क्या है खबर?
भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) उपस्थिति को मजबूत करने के लिए OpenAI और मेटा साझेदार की तलाश में रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ बातचीत कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, देश में ChatGPT वितरण के लिए रिलायंस जियो और OpenAI के बीच साझेदारी का विकल्प है।
रिलायंस ने एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) के माध्यम से अपने एंटरप्राइज ग्राहकों को OpenAI के मॉडल बेचने पर भी चर्चा की है। कंपनी इन मॉडल्स को स्थानीय रूप से होस्ट और चलाना चाहती है।
कीमत
सब्सक्रिप्शन कीमत में आ सकती है कमी
द इन्फॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI ने अपने कर्मचारियों के साथ ChatGPT सब्सक्रिप्शन कीमत को 20 डॉलर (1,720 रुपये)/माह से घटाने की संभावना पर चर्चा की है।
यह स्पष्ट नहीं है कि सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली कंपनी ने रिलायंस को कीमत में कटौती का विचार प्रस्तावित किया है या नहीं।
यह कदम संभावित रूप से ChatGPT को अधिक सुलभ बना सकता है, जिससे भारतीय उपभोक्ताओं के बीच इसकी पहुंच और उपयोग का विस्तार हो सकता है।
गोपनीयता
गोपनीयता के लिए रिलायंस की क्या है योजना?
मेटा ने भी नए AI व्यवसायों पर कंपनी के साथ काम करने पर चर्चा की, लेकिन सिमिलरवेब के अनुसार, मेटा AI वेब ऐप और अन्य चैटबॉट वर्तमान में OpenAI की साइट की तुलना में कम लोकप्रिय है।
इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा 3GW डाटा सेंटर बनाने की योजना बनाई है।
कंपनी ने गोपनीयता के लिए इस डाटा सेंटर में दोनों कंपनियों के मॉडल को होस्ट और संचालित करने का प्रस्ताव दिया है।