माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट जल्द कंप्यूटर में लोकल रूप से होगा उपलब्ध, मिलेगी तेज प्रोसेसिंग
माइक्रोसॉफ्ट की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल कोपायलट जल्द इंटेल के चिपसेट पर चलने वाले कंप्यूटर में लोकल रूप से उपलब्ध होगा। टेक वेबसाइट टॉम्स हार्डवेयर के अनुसार, इंटेल ने कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट का कोपायलट AI टूल कंप्यूटर पर लोकल रूप से चलने के लिए तैयार है। कंपनी ने कहा है कि अगली पीढ़ी के AI पीसी को 40 ट्रिलियन ऑपरेशन प्रति सेकंड (TOPS) से अधिक पावर वाले बिल्ट-इन न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) की आवश्यकता होगी।
क्लाउड पर नहीं निर्भर होगा कोपायलट
इंटेल ने कहा है कि भविष्य में आने वाले AI कंप्यूटर लोकल रूप से कोपायलट के ज्यादा से ज्यादा कंटेंट को चलाने में सक्षम होंगे। बता दें, वर्तमान में कोपायलट सभी टास्क को पूरा करने के लिए क्लाउड सर्विस पर निर्भर है, जिससे कई बार इंटरनेट स्पीड धीमी होने पर यूजर्स को देरी से रिस्पांस मिलता है। हालांकि, कंप्यूटर में लोकल रूप से यह उपलब्ध होने पर यूजर्स को तेजी से जवाब मिलेगा और इससे गोपनीयता में भी सुधार होगा।
कम से कम 16GB रैम की पड़ेगी जरूरत
माइक्रोसॉफ्ट को अगली पीढ़ी के AI कंप्यूटर पर कम से कम 16GB RAM और 40 TOPS की आवश्यकता होगी। 2025 में आने वाले इंटेल के लूनर लेक चिप्स, अपनी मौजूदा NPU स्पीड से 3 गुना ज्यादा स्पीड के साथ आएंगे। कंपनी ने बीते दिन अपने ओपनविनो प्लेटफॉर्म के लिए विशेष रूप से अनुकूलित 300 नए AI फीचर पेश किए। अब तक सबसे तेज NPU स्पीड वाला प्रोसेसर ऐपल M3 है, जो लाइनअप 18 TOPS प्रदान करता है।