
मेटा ने इंस्टाग्राम में जोड़े नए फिल्टर्स, यूजर्स फोटो को बना सकेंगे आकर्षक
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने हाल ही में प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फिल्टर्स को जोड़ा है।
इन फिल्टर्स में रोजी और हाइपर समेत कई 25 अन्य फिल्टर्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से यूजर्स अपने फोटो और आकर्षक बना सकते हैं।
हाइपर फिल्टर फोटो के रंग को थोड़ा हल्का करके फोटो पर एक हल्का वेब टेक्सचर दिखाई देता है।
रोजी फिल्टर का उपयोग करने से फोटो का रंग थोड़ा बढ़ जाता है।
फिल्टर्स
पिछले साल कंपनी में इन फिल्टर्स को किया था पेश
कंपनी ने इन फिल्टर्स को पिछले साल नवंबर महीने में ही अपने यूजर्स के लिए पेश किया था।
इन फिल्टर्स में फेड, फेड वार्म, फेड कूल, सिंपल, सिंपल वार्म, बूस्ट, बूस्ट वार्म, बूस्ट कूल, ग्रेफाइट, हाइपर, रोजी, एमराल्ड, मिडनाईट, ग्रैनी, ग्रिटी, हालो, कलर लीक, सॉफ्ट लाइट, जूम ब्लर, हैंडहेल्ड, मोइरे, लो-रेस, वाइड एंगल और वेवी शामिल हैं।
आने वाले दिनों में सभी इंस्टाग्राम यूजर्स इन फिल्टर का उपयोग कर सकेंगे।
फीचर
कस्टम स्टीकर फीचर पर काम कर रही कंपनी
इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए कस्टम स्टीकर नामक एक नए फीचर पर भी काम कर रही है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी फोटो या वीडियो के किसी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करके उसका स्टीकर बना सकेंगे और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे।
कंपनी का कहना है कि यह फीचर उसके सेगमेंट एनीथिंग AI मॉडल का उपयोग करता है।
हालांकि, यूजर्स इसका उपयोग किस तरह कर सकेंगे वर्तमान में इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।