
शशि थरूर का पाकिस्तान पर हमला, कहा- उसकी फितरत है मुकर जाने की
क्या है खबर?
भारत के साथ संघर्ष विराम समझौते के महज 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान द्वारा उल्लंघन किए जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पड़ोसी देश पर शेर के जरिए तीखा कटाक्ष किया है।
बता दें कि 4 दिनों तक चली तीखी सैन्य झड़प के बाद भारत और पाकिस्तान शनिवार शाम 5 बजे से युद्ध-विराम पर सहमत हुए थे।
हालांकि, भारत ने शनिवार शाम पाकिस्तान ने समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उचित जवाब देने की बात कही है।
हमला
थरूर ने पाकिस्तान को लेकर क्या कहा?
थरूर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक शेर लिखकर पाकिस्तान पर हमला बोला है।
उन्होंने लिखा, 'उसी फितरत है मुकर जाने की, उसे वादे पर यकीन कैसे करूं? (मुकर जाना उसकी फितरत है। मैं उसके वादे पर कैसे भरोसा कर सकता हूं?)'
इस पोस्ट से कुछ घंटे पहले ही थरूर ने PTI से बात करते हुए कहा था, "मुझे लगता है कि शांति जरूरी है, हमें और अधिक जानकारी की जरूरत है, लेकिन मैं बहुत खुश हूं।"
समर्थन
थरूर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का भी किया था समर्थन
थरूर भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के समर्थन में काफी मुखर रहे हैं। उन्होंने पहले ऑपरेशन, नाम और इसकी छवि की प्रशंसा की थी।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को एक शानदार नाम बताते हुए कहा था, "यह हमारी राष्ट्रीय चेतना में बसी उस छवि को याद दिलाता है, जिसमें नव-विधवा दुल्हन पहलगाम में छह दिनों तक मारे गए अपने पति के बगल में घुटनों के बल बैठी रो रही थी।"