Page Loader
गूगल का 'सर्कल टू सर्च' फीचर कुछ भी ढूंढने में होगा मददगार, जानें कैसे करें उपयोग 
सैमसंग गैलेक्सी S24 में सर्कल टू सर्च फीचर है (तस्वीर: सैमसंग)

गूगल का 'सर्कल टू सर्च' फीचर कुछ भी ढूंढने में होगा मददगार, जानें कैसे करें उपयोग 

Jan 18, 2024
01:03 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने बीते दिन (17 जनवरी) अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में गूगल के 'सर्कल टू सर्च' फीचर को पेश किया है। इस फीचर की मदद से सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले यूजर्स डिवाइस पर किसी भी तस्वीर में मौजूद किसी ऑब्जेक्ट पर सर्कल बनाकर उसके बारे में सर्च कर सकेंगे। इस फीचर का उपयोग गूगल पिक्सल 8 और गूगल पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन यूजर्स भी उपयोग कर सकेंगे।

तरीका

कैसे कर सकेंगे सर्कल टू सर्च फीचर का उपयोग?

कई लोगों को यह फीचर गूगल लेंस के सर्च फीचर के समान लग सकता है, लेकिन यह उससे अलग है। इसका उपयोग करने के लिए अगर आप 3-बटन नेविगेशन का उपयोग कर रहे हैं तो होम बटन को देर तक दबाएं। अगर आप जेस्चर नेविगेशन का उपयोग कर रहे हैं तो नेविगेशन हैंडल पर टैप करें। कुछ सर्च करने के लिए टेक्स्ट के साथ-साथ तस्वीरों या उसके किसी ऑब्जेक्ट पर गोला बना सकते हैं।

खासियत

कैसे उपयोगी है यह फीचर? 

सर्कल टू सर्च फीचर काफी उपयोगी है, क्योंकि इसकी मदद से आप किसी तस्वीर में मौजूद उस ऑब्जेक्ट के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं बारे में, जिसके आप कुछ नहीं जानते हैं। यह फीचर शॉपिंग करने के लिए भी उपयोगी है, क्योंकि किसी तस्वीर में मौजूद किसी प्रोडक्ट पर सर्कल बनाकर आप उसकी उपलब्धता के बारे में भी सर्च कर सकते हैं। गूगल का नया फीचर संभवतः शुरुआती चरण में केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।