निर्देशक तिग्मांशु धूलिया का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, दर्ज कराई शिकायत
'हासिल' और 'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनना वाले अभिनेता और निर्देशक तिग्मांशु धूलिया का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अकाउंट के हैक होने का पता तब चला जब हैकर ने तिग्मांशु के दोस्तों को मैसेज भेजने शुरू कर दिए और आर्थिक मदद मांगने लगा। इसके बाद एक दोस्त ने तिग्मांशु को कॉल करके सच्चाई से रूबरू करवाया।
'द ग्रेट इंडियन मर्डर 2' की शूटिंग शुरू करेंगे तिग्मांशु
वर्कफ्रंट की बात करें तो तिग्मांशु इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'घमासान' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग पहले ही खत्म हो चुकी है। इसमें अरशद वारसी और प्रतीक गांधी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा तिग्मांशु जल्द ही अपने OTT शो 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस शो में ऋचा चड्ढा के साथ प्रतीक गांधी भी मुख्य भूमिका में हैं।