केरल: एर्नाकुलम में 3 हफ्ते में साइबर जालसाजों ने की 1 करोड़ से अधिक की ठगी
क्या है खबर?
केरल के एर्नाकुलम में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 3 हफ्ते में एर्नाकुलम से साइबर अपराध के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें लोगों को 1 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
एर्नाकुलम के 2 साइबर पुलिस स्टेशनों में इस साल साइबर अपराध से जुड़े अब तक 137 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से अधिकांश मामलों में पीड़ितों को लाखों का नुकसान हुआ है।
मामले
ग्रामीण पुलिस स्टेशन में दर्ज हुए 10 मामले
ग्रामीण साइबर पुलिस स्टेशन में बीते 18 दिनों में 10 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें पीड़ितों ने कुल 35.75 लाख रुपये खोने का दावा किया है।
शहर में दर्ज किए गए एक मामले में एक जोड़े को 68.92 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
एर्नाकुलम में बीते 3 हफ्ते में दर्ज किए गए साइबर अपराध के कुल मामलों में से ज्यादातर मामलों में जालसाजों ने लोगों को कुछ पैसे का निवेश कर पार्ट-टाइम जॉब का ऑफर दिया था।
बचाव
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी नौकरी को शुरू करने से पहले संबंधित कंपनी के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें।
किसी भी अधिक मुनाफा देने वाले योजना में निवेश करने से पहले उस योजना के बारे में ठीक प्रकार से जांच जरूर करें।
किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी वित्तीय जानकारी को साझा भी ना करें।
साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल सूचना दें।