सोनीपत: साइबर जालसाजों ने रिटायर्ड फौजी से की 2 लाख से अधिक की ठगी, केस दर्ज
क्या है खबर?
हरियाणा के सोनीपत में एक रिटायर्ड फौजी से साइबर जालसाजों ने 2 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है।
साइबर अपराध का मामला सामने आने पर सोनीपत पुलिस ने धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
अशोक विहार इलाके में रहने वाले पीड़ित सतबीर कौशिक ने बताया कि उन्हें विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई थी।
कॉल पर जालसाज ने खुद को उनका परिचित गौरव बताया।
ठगी
ऐसे हुई ठगी
कॉल पर जालसाज ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं और उसके एक साथी की मां काफी बीमार है।
बीमारी का नाम सुनकर पीड़ित ने अपने बेटे के और कुछ अन्य बैंक अकाउंट के माध्यम से अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में कुल 2.29 लाख रुपये भेज दिए।
अगले दिन जब पीड़ित ने अपने दोस्त गौरव के मोबाइल पर फोन करके बात की तो उन्हें ठगी के बारे में पता चला, जिसके बाद उन्होंने साइबर अपराध सेल में इसकी सूचना दी।
बचाव
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर भरोसा ना करें।
यदि कोई खुद को आपका जानने वाला बताकर पैसे मांगता है तो उस व्यक्ति के बारे में एक बार जांच जरूर करें।
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी वित्तीय जानकारी भी किसी के साथ साझा ना करें।
साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल को सूचित करें।