LOADING...
पाकिस्तान ने की भारतीय प्रतिनिधिमंडल का कार्यक्रम रद्द करने की कोशिश, मलेशिया ने अनुरोध ठुकराया
मलेशिया गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के कार्यक्रम को पाकिस्तान ने रोकने की कोशिश की थी (तस्वीर: एक्स/@hcikl)

पाकिस्तान ने की भारतीय प्रतिनिधिमंडल का कार्यक्रम रद्द करने की कोशिश, मलेशिया ने अनुरोध ठुकराया

लेखन गजेंद्र
Jun 04, 2025
10:08 am

क्या है खबर?

'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देने 33 देशों के दौरे पर निकले भारतीय प्रतिनिधिमंडल के मलेशिया दौरे को पाकिस्तान ने रोकने की कोशिश की थी। इंडिया टुडे के मुताबिक, पाकिस्तान ने मलेशिया की सरकार से भारतीय प्रतिनिधिमंडल के कार्यक्रम को रद्द करने का अनुरोध किया था, जिसके लिए धर्म और संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे का हवाला दिया गया। हालांकि, मलेशिया की सरकार ने पाकिस्तान के अनुरोध को ठुकरा दिया और भारतीय प्रतिनिधिमंडल का दिल खोलकर स्वागत किया।

विवाद

इस्लामी देश कहकर साधने की कोशिश

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने सांसद संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के सभी 10 कार्यक्रमों को रद्द करने के लिए धर्म का कार्ड खेला था। पाकिस्तानी दूतावास ने मलेशियाई अधिकारियों से कहा कि वह एक इस्लामी देश हैं, मलेशिया भी एक इस्लामी देश हैं, इसलिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल की बात न सुनें और मलेशिया में उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दें। मलेशियाई ने पाकिस्तान के अनुरोध को नजरअंदाज कर सभी 10 प्रस्तावित कार्यक्रमों के आयोजन की मंजूरी दे दी।

दौरा

संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का अंतिम पड़ाव था मलेशिया

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता झा के नेतृत्व में मलेशिया जाने वाला 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का यह अंतिम पड़ाव था। प्रतिनिधिमंडल जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया का दौरा करते हुए शनिवार को कुआलालंपुर पहुंचा था। अब सभी दिल्ली आ गए हैं। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, बृज लाल, प्रदान बरुआ और हेमांग जोशी, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, CPM के जॉन ब्रिटास, कांग्रेस के सलमान खुर्शीद और राजदूत मोहन कुमार शामिल थे।