केरल के सिनेमाघरों में 2 दिन की हड़ताल, जानिए क्या है सिनेमाघर मालिकों की मांग
सिनेमाघर और OTT के बीच फिल्मों की रिलीज को लेकर तकरार अकसर देखने को मिलती है। पिछले साल OTT मालिक बिना सिनेमाघरों में रिलीज हुए सीधा अपने प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्में लेने से कतरा रहे थे। अब OTT पर फिल्मों की जल्दी रिलीज को लेकर सिनेमाघर मालिक परेशान हैं। फिल्मों के OTT पर जल्दी रिलीज को लेकर केरल के सिनेमाघर मलिक विरोध कर रहे हैं। विरोध के लिए उन्होंने 2 दिन के हड़ताल की घोषणा की है।
7-8 जून को केरल के सिनेमाघर बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल में फिल्म निर्माताओं को बड़े पर्दे पर फिल्म की रिलीज के 42 दिन बाद उसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की इजाजत दी गई थी। अब सिनेमाघर मालिकों का आरोप है कि फिल्म निर्माता इस समझौते का पालन नहीं कर रहे और फिल्मों को तय समय से पहले OTT पर रिलीज करने की कोशिश करते हैं। इसके विरोध में केरल में 7 और 8 जून को सभी सिनेमाघर बंद रहेंगे।
यह है सिनेमाघरों की समस्या
सिनेमाघर मालिकों के संघ के अध्यक्ष के विजयकुमार ने अनुसार, सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी का एक बड़ा कारण यह है कि उन्हें विश्वास होता है कि वे कुछ ही दिनों में फिल्म को OTT पर देख पाएंगे। इससे सिनेमाघरों के कारोबार पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। पहले फिल्म निर्माता फिल्म रिलीज के 32 दिन बाद इसे OTT पर रिलीज कर सकते थे। बाद में इस नियम को बदल दिया गया।
सिनेमाघर मालिकों ने लगाए ये आरोप
विजयकुमार ने कहा, "कुछ लोग फिल्म को सिनेमाघर और OTT पर एक साथ रिलीज करने की कोशिश कर रहे हैं। ये अंतरराष्ट्रीय लॉबी से संबंध रखते हैं और इनके पास बड़े प्रोड्यूसर्स का सहयोग है। हमने उनका विरोध किया, जिससे उन्हें अपनी योजना से पीछे हटना पड़ा।" उन्होंने आगे कहा, "अगर कोई निर्माता 42 दिन से पहले अपनी फिल्म को OTT पर रिलीज करता है, तो हम आगे से उनकी कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं करेंगे।"
20 दिन का दिया अल्टीमेटम
उन्होंने फिल्म निर्माताओं को 20 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा, "यह हड़ताल चेतावनी के लिए है। अगर 20 दिन में हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे, जिसमें सभी सिनेमाघर पूरी तरह बंद रहेंगे।" उनकी सिनेमाघरों और OTT रिलीज के बीच अवधि को बढ़ाकर 90 दिन करने की भी योजना है। इसके लिए उन्होंने फिल्म निर्माताओं को 3 महीने का समय दिया है। सीधा OTT पर जाने वाली फिल्मों से उन्हें कोई समस्या नहीं है।