
थलापति विजय की फिल्म 'लियो' ने केरल में रचा नया कीर्तिमान, 'RRR' भी छूटी पीछे
क्या है खबर?
तमिल सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। वह एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। उनकी तमिल फिल्म 'लियो' से जुड़ी आए दिन नई जानकारी सामने आ रही है।
विजय की इस फिल्म को लेकर भी प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। अब जो खबर आ रही है, उससे उनके प्रशंसक खुशी से उछल पड़ेंगे।
दरअसल, फिल्म ने रिलीज से पहले ही केरल में नया रिकॉर्ड बना दिया है।
रिपोर्ट्स
केरल में 16 करोड़ रुपये में बिके फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने केरल राज्य में शानदार कमाई की है। इस मामले में इसने 'RRR' से लेकर 'बाहुबली 2' और 'पोन्नियिन सेल्वन 2' जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है।
फिल्म के केरल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 16 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। यह केरल में किसी भी गैर-मलयालम फिल्म के लिए किया गया अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।
केरल में विजय की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है, हालिया डील इसी का सबूत है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
विजय ने बाल कलाकार के तौर पर भी कई फिल्मों में काम किया, जबकि बतौर लीड अभिनेता उनकी पहली फिल्म 'नालया थीरपू' थी, जो 1992 में रिलीज हुई थी। उन्होंने इंटरनेशनल अचीवमेंट रिकॉग्निशन अवॉर्ड और साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार जीते हैं।
फिल्में
'RRR' समेत इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
बता दें कि रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म '2.0' के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 14 करोड़ रुपये में बेचे गए थे, वहीं 'बाहुबली 2' 10.5 करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर थी, तीसरे नंबर पर 10 करोड़ रुपये के साथ 'RRR' और चौथे स्थान पर 'पोन्नियिन सेल्वन 2' थी, जिसके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स केरल में 9 करोड़ रुपये में बिके थे।
अब 'लियो' ने इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है।
तैयारी
अमेरिका में रिलीज से पहले ये रिकॉर्ड तोड़ेगी फिल्म
फिल्म के जोर-शोर से प्रचार के बीच पता चला है कि 'लियो' अमेरिका में रिकॉर्ड संख्या में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह 'RRR' और 'KGF चैप्टर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की संख्या को भी पार कर जाएगी।
ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता एसएस ललित कुमार ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "अमेरिका और उत्तरी अमेरिका में पूरी तरह से 3, 000 सिनेमाघर हैं, जिनमें से हम 1,500 सिनेमाघरों में लियो रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।"
स्टारकास्ट
फिल्म में संजय दत्त भी आएंगे नजर
लियो' में विजय के अलावा संजय दत्त नजर आने वाले हैं। अभिनेत्री तृषा कृष्णन इस फिल्म की हीरोइन हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इस फिल्म तो लेकर जबरदस्त उत्साह है।
इसका निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं, जिनकी 'कैथी', 'विक्रम' और 'मास्टर' जैसी पिछली फिल्में हिट साबित हुई हैं।
अब वह 'विक्रम' की सफलता के बाद 'लियो'दर्शकों के बीच पेश करने को तैयार हैं। विजय और कनगराज इससे पहले 'मास्टर' में साथ काम कर चुके हैं।