वीवो ने 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया Y20 (2021), जानिये कीमत और फीचर्स
मिडिल क्लास स्मार्टफोन यूजर्स को ध्यान में रखकर वीवो ने अपना नया बजट रेंज स्मार्टफोन Y20 (2021) लॉन्च कर दिया है। फिलहाल, इसे मलेशिया में लॉन्च किया गया है, लेकिन खबरों के अनुसार अगले साल फरवरी में यह भारत में भी लॉन्च हो सकता है। कंपनी इससे पहले Y20 लॉन्च कर चुकी है। अब वीवो ने नए प्रोसेसर के साथ इसे लॉन्च किया है। ट्रिपल कैमरा सेटअप समेत इसमें अन्य कई खासियत हैं। विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
5000mAh की दमदार बैटरी से है लैस
Y20 (2021) में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। वीवो के इस नए स्मार्टफोन में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। वीवो Y20 (2021) में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1600 पिक्स्ल वाली 6.51 इंच की HD प्लस IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। बैटरी की बात करें तो इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है। Y20 (2021) में 4GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 64GB स्टोरेज गिया गया है, जिसे 256GB तक बढ़या जा सकता है। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ टर्शीएरी सेंसर के साथ LED फ्लैश लगा है। वहीं, फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए मौजूद हैं कई ऑप्शन्स
इस स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर लगे हुए हैं। कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर वीवो के इस नए बजट रेंज स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में USB चार्जिंग, माइक्रो USB 2.0, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और A GPS, ग्लोनास दिया गया है।
क्या है कीमत?
भारत में इसे किस कीमत में लॉन्च किया जाएगा, इसकी अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है। हालांकि, मलेशिया में इसे लगभग 11,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। खबरों के अनुसार, भारत में वीवो Y20 11,990 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।