
भारत में रिकॉर्ड की गई 62.45Mbps की औसत ब्रॉडबैंड स्पीड, टूटे पिछले सभी रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारत में ब्रॉडबैंड स्पीड्स लगातार बेहतर हो रही हैं और ओखला की रिपोर्ट में इससे जुड़ा डाटा सामने आया है।
ओखला की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगस्त, 2021 में भारत ने सबसे ज्यादा ब्रॉडबैंड स्पीड रिकॉर्ड की है और पिछले सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।
अगस्त महीने में ब्रॉडबैंड यूजर्स ने 62.45Mbps की औसत स्पीड रिकॉर्ड की है, जिसके साथ फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड्स के मामले में ग्लोबल इनडेक्स रिपोर्ट में यह भारत की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस है।
रिपोर्ट
ग्लोबल रैंकिंग में 68वीं पोजीशन पर रहा भारत
ग्लोबल रैंकिंग में भारत ने अपनी 68वीं पोजीशन बरकरार रखी है।
अगस्त महीने का जो डाटा ओखला ने शेयर किया है, उसमें ब्रॉडबैंड के अलावा मोबाइल डाउनलोड स्पीड्स भी शामिल है।
मोबाइल डाउनलोड्स स्पीड के मामले में भारत जुलाई के मुकाबले बेहतर पोजीशन पर रहा और 17.77Mbps से बढ़कर औसत स्पीड 17.96Mbps पर पहुंच गई है।
हालांकि, मोबाइल स्पीड्स की ग्लोबल रैंकिंग में भारत ने अपनी पोजीशन गंवाई है और 122वीं पोजीशन से 126वीं पोजीशन पर पहुंच गया है।
डाटा
ग्लोबल मार्केट में इतनी रही मोबाइल डाउनलोड स्पीड
ग्लोबल मोबाइल एवरेज डाउनलोड स्पीड अगस्त, 2021 में 56.74Mbps रही, वहीं इस दौरान औसत अपलोड स्पीड 12.16Mbps रही।
स्पीडटेस्ट की मानें तो फिक्स्ड ब्रॉडबैंड ग्लोबल एवरेज डाउनलोड स्पीड 110.24Mbps और एवरेज अपलोड स्पीड 60.13Mbps रिकॉर्ड की गई।
ओखला का स्पीडटेस्ट ग्लोबल इनडेक्स हर महीने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से इंटरनेट यूजर्स का स्पीड डाटा जुटाता है और फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाती है।
इंटरनेट स्पीड मॉनीटर करने के लिए ओखला की ओर से कई टूल्स ऑफर किए जाते हैं।
पोजीशन
इन देशों में मिली सबसे तेज इंटरनेट स्पीड
अगस्त ग्लोबल स्पीडटेस्ट इनडेक्स से सामने आया है कि यूनाइटेड अरब अमीरात और सिंगापुर में यूजर्स को क्रम से सबसे तेज मोबाइल ब्रॉडबैंड और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड मिली।
इन देशों ने क्रम से 195.52Mbps और 262.20Mbps की की स्पीड दी।
इसके अलावा अगस्त महीने में क्यूबा और लाइबेरिया ने मार्शल आईलैंड के साथ मोबाइल डाउनलोड स्पीड और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में सबसे ज्यादा ग्रोथ रिकॉर्ड की और इन देशों में इंटरनेट स्पीड्स लगातार बेहतर हुई है।
ब्रॉडबैंड
भारत में लगातार बेहतर हुई फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड
ओखला की ओर से शेयर किया गया डाटा दिखाता है कि भारत में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड ने सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की है।
पिछले साल जुलाई में भारत में 40.45Mbps की औसत ब्रॉडबैंड स्पीड रिकॉर्ड की गई थी, जो इस साल जुलाई में बढ़कर 60.06Mbps पर पहुंच गई।
वहीं, अगस्त में भारत ने ब्रॉडबैंड यूजर्स के साथ 62.45Mbps की औसत स्पीड रिकॉर्ड की है, जो अब तक की सबसे ज्यादा स्पीड है।
कीमत
भारत में महंगा है फिक्स्ड ब्रॉडबैंड
मेलिटा की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड्स के मामले में भारत पड़ोसी देशों से कहीं आगे है, हालांकि इसके प्लान्स महंगे हैं।
फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के लिए भारत में यूजर्स 13.58 डॉलर (997.99 रुपये) की औसत कीमत चुकाते हैं और उन्हें 56.1Mbps की औसत डेली इंटरनेट स्पीड मिलती है।
सर्वे में सामने आया है कि भारत में चार घंटे की एक फिल्म फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की मदद से डाउनलोड करने में केवल 12 मिनट, 10 सेकेंड्स का वक्त लगता है।