भारत एनवीडिया के साथ कर सकता है साझेदारी, AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा बढ़ावा
चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी एनवीडिया के साथ भारत साझेदारी करने की संभावना तलाश रहा है। भारत यह साझेदारी इसलिए करना चाहता है, ताकि वह अपने ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) और न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) खरीद सके और उन्हें स्थानीय स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, शैक्षणिक संस्थानों और यूजर्स को काफी रियायती दरों पर दे सके। एनवीडिया के साथ इस समझौते के जरिए ही भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा सकेगा।
भारत को कितना करना होगा खर्च?
द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह समझौता अभी शुरुआती चरण में है और इसे पूरा करने के लिए भारत को करीब 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के खत्म होने के बाद भारत सरकार इस समझौते को लेकर अंतिम निर्णय ले सकती है। इस बड़े समझौते को लेकर अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
भारत 2 मॉडल तलाश रहा
एनवीडिया GPU बाजार के एक महत्वपूर्ण हिस्से को नियंत्रित करता है क्योंकि यह भारत की AI कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरतों के लिए स्वाभाविक विकल्प के रूप में उभरा है। भारत AI कंप्यूट-सक्षम NPU और GPU प्राप्त करने और प्रदान करने के लिए 2 (किराए पर लेकर किराए पर देने वाला) और मार्केटप्लेस मॉडल तलाश रहा है। किराए और सबलेट मॉडल में, सरकार स्टार्टअप, शोधकर्ताओं और अन्य लोगों को रियायती दर पर GPU प्रदान करेगी।