सैमसंग वन UI 6.1 कल करेगी जारी, मिलेंगे गैलेक्सी AI के फीचर्स
सैमसंग अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कल (28 मार्च) वन UI 6.1 अपडेट रोल आउट करना शुरू करेगी। इस अपडेट के साथ गैलेक्सी S23 सीरीज, गैलेक्सी S23 FE, गैलेक्सी Z फ्लिप 5, गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी टैब S9 सीरीज में गैलेक्सी S24 सीरीज के AI फीचर्स मिलेंगे। गैलेक्सी S24 सीरीज के AI फीचर्स में सर्किल टू सर्च और फोन कॉल के लिए लाइव लैंग्वेज ट्रांसलेशन समेत अन्य फीचर्स शामिल हैं।
गैलेक्सी AI में मिलेगा लाइव ट्रांसलेशन और फोटो एडिटर फीचर
गैलेक्सी AI में लाइव ट्रांसलेशन फोटो एडिटर, AI एंड्रायड ऑटो और सर्कल टू सर्च फीचर दिए गए हैं। लाइव ट्रांसलेशन फीचर के साथ यूजर्स कॉल के दौरान आवाज को अपने समझने योग्य भाषा में बदल सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर में इंग्लिश, हिंदी, जापानी और स्पेनिश समेत कुल 13 भाषाओं को शामिल किया है। फोटो एडिटर के साथ यूजर्स किसी फोटो के किसी हिस्से को सेलेक्ट कर उसे स्टीकर बनाकर शेयर कर सकेंगे।
इन फीचर्स का भी कर सकेंगे यूजर्स
कंपनी ने एंड्रायड ऑटो में भी AI फीचर को जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स ड्राइविंग करने के दौरान सिंगल टैप पर ही किसी के भेजे गए लोकेशन को मैप में जोड़ सकेंगे। गैलेक्सी AI में मिले सर्कल टू सर्च फीचर की मदद से यूजर्स किसी फोटो पर किसी ऑब्जेक्ट को सर्कल कर किसी दूसरी ऐप के बिना उसके बारे में सर्च कर सकेंगे। गैलेक्सी AI के सभी फीचर्स जुलाई, 2024 तक उपलब्ध हो सकते हैं।