Page Loader
रैबिट-R1 की शिपिंग अगले हफ्ते होगी शुरू, ग्राहकों को मिलेगा अगले महीने 
रैबिट-R1 की शिपिंग अगले हफ्ते शुरू होगी (तस्वीर: रैबिट) रैबिट-R1 की शिपिंग अगले हफ्ते शुरू होगी (तस्वीर: रैबिट)

रैबिट-R1 की शिपिंग अगले हफ्ते होगी शुरू, ग्राहकों को मिलेगा अगले महीने 

Mar 24, 2024
11:04 am

क्या है खबर?

अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी रैबिट ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट रैबिट-R1 को पेश किया था। इस डिवाइस की घोषणा करने के तुरंत बाद कंपनी ने जनवरी में इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया था। अब कंपनी ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने रैबिट-R1 के लिए प्री-ऑर्डर किया है उनके लिए 31 मार्च को पहला बैच भेजा किया जाएगा। हालांकि, यह डिवाइस अभी केवल अमेरिकी ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध होगा।

उपलब्धता

24 अप्रैल तक यूजर्स को मिलेगा डिवाइस

रैबिट का अनुमान है कि पहला रैबिट-R1 ऑर्डर 24 अप्रैल के आसपास ग्राहकों के पास होगा। शुरू में प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को डिवाइस अप्रैल में मिल जाएगा, लेकिन बाद में ऑर्डर करने वाले खरीदारों को अभी कई महीनों तक इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी 23 अप्रैल को न्यूयॉर्क शहर में एक पिकअप पार्टी भी आयोजित कर रही है। कंपनी का कहना है कि यह पिकअप पार्टी सिर्फ पहले बैच के लिए नहीं बल्कि सभी खरीदारों के लिए होगी।

फीचर्स

रैबिट-R1 में है 2.88 इंच की डिस्प्ले

रैबिट-R1 में 2.88 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है और यह मीडियाटेक चिपसेट से लैस है। यह गूगल के जेमिनी या OpenAI के ChatGPT के लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) के विपरीत लार्ज एक्शन मॉडल (LAM) पर आधारित है और संगीत बजाने, सामान ऑर्डर करने और मैसेज भेजने जैसे काम कर सकता है। बता दें, रैबिट-R1 की कीमत 199 डॉलर (लगभग 16,600 रुपये) निर्धारित की गई है। इसके वैश्विक बाजारों में उपलब्धता को लेकर जानकारी नहीं उपलब्ध है।