पिछले साल HP ने बेचे सबसे ज्यादा कंप्यूटर, भारतीय मार्केट में डेल और लेनोवो टॉप-3 में
क्या है खबर?
भारतीय कंप्यूटर मार्केट ने साल 2021 में 44.5 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की और इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) की नई रिपोर्ट में डाटा सामने आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा खरीदारी नोटबुक कैटेगरी में की गई, जिसके 1.16 करोड़ यूनिट्स पिछले साल भारत में बिके।
वहीं, साल 2020 में गिरावट दर्ज करने वाली डेस्कटॉप कैटेगरी ने भी 2021 में 30 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की।
'वर्क फ्रॉम होम' और ऑनलाइन स्टडी जैसी जरूरतें इसके लिए जिम्मेदार रहीं।
रिपोर्ट
सबसे ज्यादा खरीदे गए HP के कंप्यूटर
साल 2021 में भारतीय कंप्यूटर मार्केट में HP टॉप पर रही, जिसके बाद क्रम से डेल और लेनोवो ने टॉप-3 में जगह बनाई।
रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप पोजीशन पर रही HP के पास 31.5 प्रतिशत मार्केट शेयर रहा और कंपनी का शिपमेंट 58.7 प्रतिशत बढ़ा।
कंपनी ने करीब 13 लाख यूनिट्स की बिक्री की।
IDC ने कहा कि भारतीय मार्केट में बढ़ी मांग और लगातार होती रही सप्लाई के चलते HP ने अपनी पोजीशन बरकरार रखी है।
बयान
HP ने किया बेहतर कंप्यूटिंग अनुभव देते रहने का वादा
रिपोर्ट सामने आने के बाद HP इंडिया के MD केतन पटेल ने कहा, "PC इंडस्ट्री एक सुपरसाइकल से गुजर रही है और इसे हाइब्रिड वर्क, डिजिटल एजुकेशन, गिग वर्कर्स और गेमिंग सेगमेंट के चलते शानदार बढ़त मिली है।"
उन्होंने कहा, "हमारा फोकस यूजर्स से मिलने वाले इनसाइट्स और प्रतिक्रिया पर आधारित इनोवेशन पर है और भरोसा है कि हम अपने ग्राहकों को सबसे अच्छे प्रोडक्ट्स ऑफर करते हुए उनका कंप्यूटिंग अनुभव बेहतर बनाते रहेंगे।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
HP या हेवलेट-पैकार्ड की स्थापना 1 जनवरी, 1939 को बिल हेवलेट और डेविड पैकार्ड ने की थी। इस कंपनी के पास दुनियाभर में 37,000 से ज्यादा पेटेंट्स हैं और HP के ज्यादातर प्रोडक्ट्स को कंपनी वेस्ट प्लास्टिक्स की मदद से तैयार करती है।
डाटा
डेट और लेनोवो को मिली इतनी बढ़त
दूसरी पोजीशन पर रही डेल का मार्केट शेयर साल 2021 में 25.6 प्रतिशत रहा और इसने 47 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की।
इसके बाद लेनोवो 17.4 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ तीसरी पोजीशन पर रही। कंपनी ने कुछ बढ़त जरूर दर्ज की, लेकिन इसे सप्लाई चेन से जुड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
IDC ने कहा है कि कम्प्यूटर्स की मांग इस साल पहले के मुकाबले कम हो सकती है।
जरूरत
नई जरूरतों के चलते तेजी से बढ़ा PC मार्केट
IDC इंडिया क्लाइंट डिवाइसेज के रिसर्च डायरेक्टर नवकेंदर सिंह ने कहा, "मार्केट ने कॉमर्शियल और कंज्यूमर सेगमेंट्स दोनों में पिछले दो साल में कंप्यूटर की भारी मांग देखी है, लेकिन यह डिमांड साल 2022 में घट सकती है।"
उन्होंने कहा, "डिजिटलाइजेशन और रिमोट वर्किंग SME और इंटरप्राइज सेगमेंट्स में मुख्य हैं, वहीं कंपोनेंट्स की कमी, सप्लाई से जुड़ी चुनौतियां और कीमत में बढ़त के चलते गवर्मेंट और एजुकेशन सेगमेंट्स में कुछ प्रोजेक्ट्स टल सकते हैं।"
बदलाव
तेजी से बढ़ा लैपटॉप और कंप्यूटर का मार्केट
कोविड-19 महामारी आने के बाद से यूजर्स ने काफी वक्त घरों पर बिताया और से लैपटॉप और टैबलेट जैसे डिवाइसेज की जरूरत भी बढ़ी।
हालांकि, अब स्कूल खुल रहे हैं और बाकी कर्मचारी भी ऑफिस वापस जा रहे हैं।
यही वजह है कि कंप्यूटर और इससे जुड़े एक्सेसरीज का मार्केट अब पहले जितनी तेजी से नहीं बढ़ेगा।
पिछले साल रियलमी और शाओमी जैसी स्मार्टफोन कंपनियों ने भी अपने लैपटॉप भारत में लॉन्च किए।