Page Loader
भारत में लॉन्च हुआ रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स
भारत में लॉन्च हुआ रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन। (फोटोः रियलमी)

भारत में लॉन्च हुआ रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स

Feb 24, 2022
04:55 pm

क्या है खबर?

रियलमी ने भारत में अपने नए बजट-रेंज स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 50 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को गुरुवार (24 फरवरी) को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से लॉन्च किया गया है। रियलमी नार्जो 50 में 120Hz डिस्प्ले, 50MP का मुख्य कैमरा, मीडियाटेक हीलियो G96 चिप और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इससे पहले कंपनी भारत में इस सीरीज के दो स्मार्टफोन्स- नार्जो 50A और नार्जो 50i को पिछले सितंबर में लॉन्च कर चुकी है।

डिजाइन और डिस्प्ले

स्मार्टफोन्स में है 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले

रियलमी नार्जो 50 में पंच-होल कटआउट डिजाइन, बॉटम बेजल और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर है। इसमें पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा यूनिट भी है। रियलमी नार्जो 50 और नार्जो 50 प्रो में 6.6 इंच का फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1080x2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट है। रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस- स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू में पेश किया गया है।

प्रोसेसर

रियलमी नार्जो 50 में है मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट

नार्जो 50 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट दिया गया है, जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में डायनामिक रैम एक्सपेंशन फीचर मिलता है, जिससे उपलब्ध रैम को 11GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। यह एंड्रायड 11 पर आधारित रियलमी UI 2.0 पर काम करता है।

कैमरा

रियलमी नार्जो 50 में है 50MP का कैमरा

रियलमी नार्जो 50 में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन मे सामने की तरफ 16MP का कैमरा दिया गया है। रियलमी नार्जो 50 में सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 3 मार्च से www.Realme.com, अमेजन और अन्य रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

जानकारी

इतनी है रियलमी नार्जो 50 की कीमत

रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज में उपलब्ध है। भारत में रियलमी नार्जो 50 के 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। वहीं, फोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है।