Page Loader
भारत में लैपटॉप और डेस्कटॉप बनाएगी HP, 'मेक इन इंडिया' को मिलेगा बढ़ावा
टेक कंपनी HP मेक इन इंडिया मिशन को बढ़ावा देने जा रही है।

भारत में लैपटॉप और डेस्कटॉप बनाएगी HP, 'मेक इन इंडिया' को मिलेगा बढ़ावा

Dec 23, 2021
03:31 pm

क्या है खबर?

टेक कंपनी HP ने घोषणा की है कि यह अपने कई PC प्रोडक्ट्स अब भारत में मैन्युफैक्चर करेगी। कंपनी ने कहा है कि 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत अब इसके कई डेस्कटॉप और लैपटॉप मॉडल्स भारत में बनाए जाएंगे। अब तक कंपनी ये प्रोडक्ट्स बाहरी देशों में बनाती रही है और इन्हें भारत में इंपोर्ट किया जाता है। तेजी से बढ़ी लैपटॉप और PC प्रोडक्ट्स की मांग पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

प्रोडक्ट्स

भारत में ये प्रोडक्ट्स बनाएगी HP

कंपनी भारत में जिन प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने वाली है, उनमें HP एलाइटबुक्स, HP प्रोबुक्स और HP G8 सीरीज की नोटबुक्स शामिल हैं। HP ने भारत में मैन्युफैक्चर होने वाले कॉमर्शियल डेस्कटॉप लाइनअप को भी बढ़ाया है और इसमें मिनी टावर्स (MT), मिनी डेस्कटॉप्स (DM), स्मॉल फॉर्म फैक्टर (SFF) डेस्कटॉप्स और ऑल-इन-वन PCs की बड़ी रेंज शामिल की गई है। ये प्रोडक्ट्स अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं और इनमें इंटेल या AMD प्रोसेसर्स के विकल्प दिए जाते हैं।

बयान

तमिलनाडु प्लांट में शुरू होगा प्रोडक्शन

कंपनी ने इस बारे में एक प्रेस रिलीज शेयर की है और कहा है, "चेन्नई की फ्लेक्स फैसेलिटी में लैपटॉप्स और दूसरे PC प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चर करने के लिए जरूरी पार्ट्स लाने और ऑपरेशन को बेहतर बनाने पर काम किया जा रहा है।" कंपनी ने बताया है कि इन प्रोडक्ट्स को चेन्नई, तमिलनाडु के पास श्रीपेरंबुदूर प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाएगा। इनमें से कई प्रोडक्ट्स सरकार के पब्लिक प्रोक्योरमेंट ऑर्डर से जुड़े हैं और गवर्मेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर भी उपलब्ध होंगे।

योजना

सरकार के साथ मिलकर काम करने की कोशिश

HP इंडिया मार्केट के मैनेजिंग डायरेक्टर केतन पटेल ने बताया कि कंपनी भारत सरकार के साथ मिलकर काम करती रही है। उन्होंने कहा, "भारत में ऑपरेशंस शुरू करने के साथ ही HP ने सरकार के साथ मिलकर काम किया है। देश में तेजी से हो रहे डिजिटल बदलाव के दौरान हमने भारत सरकार और राज्यों की सरकारों के साथ काम किया है, जिससे लाखों नागरिकों और समुदायों को फायदा पहुंचाने के उनके मिशन में सहयोग किया जा सके।"

पार्टनरशिप

फ्लेक्स के साथ साझेदारी में होगी मैन्युफैक्चरिंग

भारत में मैन्युफैक्चरिंग के लिए फ्लेक्स के साथ साझेदारी करने का मतलब है कि HP इसके कॉमर्शियल लैपटॉप्स और डेस्कटॉप का प्रोडक्शन बढ़ाएगी। इस तरह अपने ऑपरेशंस बढ़ाते हुए टेक कंपनी मेक इन इंडिया अभियान का समर्थन कर रही है। पटेल ने कहा, "आज PCs की जरूरत पहले से बढ़ी है क्योंकि ये काम करने, सीखने, कमाने और एंटरटेनमेंट से जुड़े मौके दे रहे हैं। लोकल मैन्युफैक्चरिंग के साथ HP इंडिया अपने पार्टनर्स और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे पाएगी।"

न्यूजबाइट्स प्लस

वेस्ट प्लास्टिक से बनते हैं HP प्रोडक्ट्स

टेक कंपनी HP या हेवलेट-पैकार्ड की स्थापना 1 जनवरी, 1939 को बिल हेवलेट और डेविड पैकार्ड ने की थी। इस कंपनी के पास दुनियाभर में 37,000 से ज्यादा पेटेंट्स हैं और यह ढेरों इनोवेटिव फीचर्स पर काम कर रही है। खास बात यह है कि HP के ज्यादातर प्रोडक्ट्स को कंपनी वेस्ट प्लास्टिक्स की मदद से तैयार करती है और इसके लिए समुद्र की सफाई का काम बड़ी टीम को गया है।