
गगनयान मिशन के क्रू एस्केप सिस्टम टेस्ट को देख सकेगी जनता, ISRO ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) गगनयान मिशन के लिए 21 अक्टूबर को क्रू इस्केप सिस्टम टेस्ट करने वाला है।
ISRO ने एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि टेस्ट को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्च व्यू गैलरी से आम जनता भी देख सकेगी।
इसके लिए अंतरिक्ष एजेंसी ने आज से रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है।
रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आधार कार्ड या कोई भी फोटो पहचान पत्र, मोबाइल नंबर और ईमेल ID की जरूरत पड़ेगी।
मिशन
2025 में लॉन्च होगा गगनयान मिशन
ISRO गगनयान मिशन को 2025 में लॉन्च करेगा।
इस मिशन के मुख्य उद्देश्य में 2-3 यात्रियों को अंतरिक्ष तक सुरक्षित ले जाना और वापस लाना शामिल है।
अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि आगामी फ्लाइट टेस्ट मानव रहित मिशनों के लिए मंच तैयार करेगी और इसकी सफलता के आधार पर ही अंतरिक्षयात्रियों को मिशन पर भेजने की योजना तैयार की जाएगी।
बता दें, LVM3 रॉकेट गगनयान मिशन के लिए लॉन्च व्हीकल का काम करेगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
TV-D1 Flight Test:
— ISRO (@isro) October 17, 2023
The test is scheduled for October 21, 2023, at 0800 Hrs. IST from the First launchpad at SDSC-SHAR, Sriharikota.
It will be a short-duration mission and the visibility from the Launch View Gallery (LVG) will be limited.
Students and the Public can witness… pic.twitter.com/MROzlmPjRa