जियो को टक्कर देते हुए BSNL ने शुरू किया 1,999 रुपये में भारत फाइबर प्लान
रिलायंस द्वारा हाल में लॉन्च की गई जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को टक्कर देने के लिए राज्य-द्वारा संचालित BSNL ने भारत फाइबर के दर में बदलाव करते हुए 1,999 रुपये का एक नया मासिक प्लान शुरू किया है। प्रीमियम प्लान 33GB दैनिक डाटा सीमा के साथ 100Mbps की स्पीड देने का वादा करता है। यहाँ जानें BSNL का नया भारत फाइबर प्लान जियो के 1,299 रुपये वाले गोल्ड प्लान से कैसे अलग है।
भारत फाइबर के 1,999 रुपये वाले प्लान के बारे में जानें
BSNL के नए 1,999 रुपये वाले भारत फाइबर मासिक प्लान में प्रतिदिन 33GB डाटा के साथ 100Mpbs ब्रॉडबैंड स्पीड मिलेगी। एक बार जब आप इस डाटा सीमा को समाप्त कर लेते हैं, तो इसके बाद भी आप 4Mbps की स्पीड के साथ इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। नया प्लान आपको कंपनी के लैंडलाइन सेवा के माध्यम से पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल करने की सुविधा देता है।
BSNL भारत फाइबर प्लान केवल 100Mbps तक ब्रॉडबैंड स्पीड प्रदान करता है
जहाँ, ACT फाइबरनेट, जियो फाइबर और एयरटेल V-फाइबर (अधिकतम स्पीड-300Mpbs) जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियाँ 1Gbps ब्रॉडबैंड कनेक्शन प्रदान करती हैं, वहीं BSNL की फाइबर-टू-द-होम सेवा केवल 100Mbps की स्पीड प्रदान करती है। एंट्री लेवल के 777 रुपये वाले मासिक प्लान में 50Mbps की स्पीड और 500GB डाटा प्रदान किया गया है, जबकि 16,999 रुपये वाले टॉप-टियर प्लान के अंतर्गत 100Mbps स्पीड और 170GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा।
क्या जियो फाइबर का गोल्ड प्लान BSNL के नए ऑफ़र से बेहतर है?
अब रिलायंस जियो फाइबर गोल्ड प्लान की कीमत 1,299 रुपये प्रति माह है, जिसमें 30 दिनों के लिए 500GB डाटा के साथ 250Mbps तक ब्रॉडबैंड स्पीड मिलती है। यह प्लान इंट्रोडक्टरी ऑफ़र के हिस्से के रूप में 250GB अतिरिक्त डाटा के साथ भी आता है, जो पहले छह महीने के लिए वैद्य है। विशेष रूप से जब आप कुल मासिक डाटा सीमा समाप्त कर लेते हैं, तो इसकी स्पीड कम होकर 1Mbps तक हो जाती है।
कई मुफ़्त चीज़ों के साथ आता है जियो फाइबर प्लान
जियो का यह प्लान देश के भीतर मुफ़्त वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग/कॉन्फ़्रेन्सिंग, जीरो लेटेंसी गेमिंग, होम नेटवर्किंग, 5 उपकरणों तक के लिए नॉर्टन सुरक्षा और OTT ऐप्स की वार्षिक सदस्यता सहित कई लाभों के साथ आता है। इसके अलावा यदि आप दो साल के वार्षिक वेलकम ऑफ़र का विकल्प चुनते हैं, तो आपको 24 इंच का HD टीवी, एक 4K जियो सेट-टॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे डिवाइस भी मिलता है।