स्मार्टफोन पर व्यक्तिगत और ऑफिस के डाटा को कैसे रखें अलग?
अपने व्यक्तिगत और कार्य डाटा को अलग रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे सुरक्षा और गोपनीयता बनी रहती है। अगर दोनों डाटा एक साथ मिल जाते हैं, तो महत्वपूर्ण कार्य जानकारी लीक हो सकता है। एंड्रॉयड वर्क प्रोफइल एक ऐसा फीचर है जो आपके स्मार्टफोन पर दोनों डाटा को अलग रखने में मदद करता है। यह कार्य संबंधित ऐप्स और डाटा के लिए एक अलग स्थान बनाता है, जिससे आप बिना किसी दिक्कत के दोनों को सुरक्षित रख सकते हैं।
डाटा तक पहुंचना है आसान
यह सुविधा एंड्रॉयड 5.0 और उससे ऊपर का वर्जन चलाने वाले व्यक्तिगत डिवाइस और एंड्रॉयड 8.0 और उससे आगे के वर्जन चलाने वाले कंपनी के स्वामित्व वाले डिवाइस पर काम करती है। डिवाइस अगर आपके संगठन का है, तो वह आपके डिवाइस से मॉडल, सीरियल नंबर, डिवाइस ID, फोन नंबर जैसी जानकारी प्राप्त कर सकता है। अगर, डिवाइस आपका है, तो संगठन केवल आपके कार्य प्रोफाइल से संबंधित नीतियां लागू कर सकता है और आपकी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रहती है।
कैसे काम करता है फीचर?
यह फीचर ऐप्स, सुरक्षा नीतियों और डाटा पर नियंत्रण रखता है। व्यक्तिगत डिवाइस पर इसका कार्य प्रोफइल केवल कार्य से संबंधित डाटा को प्रभावित करता है, जबकि कंपनी के स्वामित्व वाले डिवाइस पर व्यक्तिगत प्रोफइल भी प्रभावित हो सकती है। सेटअप के लिए संगठन मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (MDM) प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है। यूजर्स वर्क और पर्सनल टैब से प्रोफाइल के बीच स्विच कर सकते हैं और संगठन के ऐप्स को विशेष आइकन से पहचाना जा सकता है।
एंड्रॉयड वर्क प्रोफइल फीचर का उपयोग कैसे करें?
एंड्रॉयड वर्क प्रोफाइल फीचर का उपयोग करने के लिए, सबसे पहले, अपने डिवाइस में 'सेटिंग्स' में जाएं और 'अकाउंट्स' या 'वर्क प्रोफाइल' ऑप्शन चुनें। इसके बाद, 'ऐड वर्क प्रोफाइल' पर क्लिक करें और गूगल अकाउंट या किसी अन्य ईमेल अकाउंट से साइन इन करें। यह प्रोफाइल आपके व्यक्तिगत और काम के डाटा को अलग रखता है। आप काम से संबंधित ऐप्स और सूचनाएं इस प्रोफाइल में प्रबंधित कर सकते हैं। इस सुविधा से व्यक्तिगत और पेशेवर डाटा अलग रहते हैं।