Page Loader
AC से बेहतर कूलिंग चाहते हैं? इन बातों का रखें विशेष ध्यान 
कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर बेहतर कूलिंग पा सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

AC से बेहतर कूलिंग चाहते हैं? इन बातों का रखें विशेष ध्यान 

May 12, 2024
03:44 pm

क्या है खबर?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस साल सामान्य से अधिक गर्म मौसम रहने का अनुमान जताया है। तापमान पहले ही 40 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में इसमें और बढ़त दर्ज होने की आशंका है। ऐसे में गर्मी और बढ़ने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका एयर कंडीशनर (AC) इस पूरी गर्मी में आपको राहत देने में सक्षम हो। आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर बेहतर कूलिंग पा सकते हैं।

जरुरी बात

कूलिंग के लिए इन बातों का रखें ध्यान 

आजकल AC कई कूलिंग मोड जैसे कूल, ड्राई, हॉट, फैन और बहुत कुछ के साथ आते हैं। बेहतर कूलिंग दक्षता के लिए सुनिश्चित करें कि AC कूल मोड पर या नमी वाले इलाकों में ड्राई मोड पर सेट हो। सुनिश्चित करें कि सभी दरवाजे, खिड़कियां आदि ठीक से बंद हैं और कमरे से ठंडी हवा के बाहर निकलने के लिए कोई जगह नहीं है। अच्छी कूलिंग पाने के लिए हर 2 हफ्ते में अपने फिल्टर को साफ करें।

जरुरी बात

अन्य जरूरी बातें

सीधी धूप AC के कूलिंग प्रदर्शन को प्रभावित करती है। ऐसा होने से रोकने के लिए सुनिश्चित करें कि दरवाजे और खिड़कियों पर लगे पर्दे बंद हों। इसके अलावा मोटे पर्दे या दोहरी परत वाले पर्दे का उपयोग करने का प्रयास करें। अगर आपके पास स्प्लिट AC है तो बेहतर कूलिंग के लिए आउटडोर यूनिट को सीधी धूप से दूर या छाया में लगाने की कोशिश करें। बेहतर कूलिंग के लिए AC की समय पर सर्विसिंग करवाना महत्वपूर्ण है।