Page Loader
ऐपल ने 13-इंच मैकबुक एयर की कीमत में भारत में की कटौती, जानिए नया दाम
13-इंच मैकबुक एयर में 58.2Wh की बैटरी दी गई है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल ने 13-इंच मैकबुक एयर की कीमत में भारत में की कटौती, जानिए नया दाम

Jun 06, 2023
03:24 pm

क्या है खबर?

WWDC 2023 इवेंट में ऐपल ने 15-इंच की स्क्रीन के साथ एक नए मैकबुक एयर का अनावरण किया। लॉन्च के बाद M2 चिपसेट से लैस मौजूदा 13-इंच मैकबुक एयर की कीमत में कंपनी ने कटौती की है। भारत में 13-इंच वाले M2 मैकबुक एयर के दोनों वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है। अब आप 256GB स्टोरेज मॉडल को 1.14 लाख रुपये और 512GB स्टोरेज मॉडल को 1.44 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

फीचर्स

13-इंच मैकबुक एयर के फीचर्स

13-इंच मैकबुक एयर में 2560×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ LED डिस्प्ले दी गई है। लैपटॉप M2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 2TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 58.2Wh की लिथियम आयन बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। डिवाइस का वजन केवल 1.4 किलोग्राम है। कनेक्टिविटी विकल्पों में इसमें मैगसेफ चार्जिंग पोर्ट, थंडरबोल्ट 3 पोर्ट, USB-4 पोर्ट, USB 3.1 जेन पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक भी है।