
ऐपल मैकबुक बनाम डेल XPS बनाम जेनबुक प्रो: 15-इंच के प्रीमियम लैपटॉप की तुलना
क्या है खबर?
ऐपल ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (WWDC) 2023 में नए 15-इंच स्क्रीन साइज वाले मैकबुक एयर को पेश किया है। ये M2 चिप से लैस है, जो परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है और बैटरी क्षमता को बढ़ाता है।
कंपनी के दावे के मुताबिक, मैकबुक एयर 15 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। इसके अलावा बाजार में डेल का XPS15 और आसुस का जेनबुक प्रो 15-इंच साइज वाला प्रीमियम लैपटॉप मौजूद है।
जान लेते हैं इन लैपटॉप की कीमत और खासियत।
वजन
सबसे पतला लैपटॉप है मैकबुक एयर 15
इन तीनों ही लैपटॉप में आसुस वाले लैपटॉप का वजन सबसे ज्यादा 1.99 किलोग्राम है। डेल लैपटॉप का वजन भी लगभग आसुस वाले लैपटॉप के ही बराबर है। इनमें ऐपल लैपटॉप का वजन सबसे कम (1.4 किलोग्राम) है।
इन सभी में सबसे पतला लैपटॉप भी ऐपल मैकबुक एयर 15 है। ऐपल को छोड़कर बाकी दोनों में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम आता है। ऐपल का अपना खुद का मैकOS है।
प्रोसेसर
प्रोसेसर और ग्राफिक्स कार्ड
ऐपल मैक बुक में M2 चिप दी गई है। डेल में 12वीं जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है। जेनबुक में एएमडी रायजन 7 और एएमडी रायजन 9 का विकल्प है।
ग्राफिक्स कार्ड के लिए मैकबुक में M2 10-कोर GPU दिया गया है। डेल XPS में इंटेल आइरिस Xe और जेनबुक प्रो में एनवीडिया जीफोर्स RTX 3050 Ti ग्राफिक्स कार्ड है।
गेमिंग और अन्य परफॉर्मेंस के लिए प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स कार्ड का भी बड़ी भूमिका होती है।
रैम
मेमोरी और स्टोरेज
मैकबुक 24GB और डेल 8GB से 32GB तक की मेमोरी सपोर्ट करता है। जेनबुक अधिकतम 16GB मेमोरी सपोर्ट करता है।
स्टोरेज के मामले में ऐपल अधिकतम 2TB, डेल XPS 512 GB से 8TB की स्टोरेज और जेनबुक 16GB या 1TB की स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।
इनकी स्क्रीन साइज में भी थोड़ा अंतर है। मैकबुक का साइज 15.3 इंच और बाकी दोनों में 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है।
स्क्रीन
डिस्प्ले और कनेक्टिविटी फीचर
मैकबुक में लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दी गई है, जबकि डेल के लैपटॉप में नॉन-टच और टच स्क्रीन का ऑप्शन है। जेनबुक में OLED डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा सेक्शन की बात करें तो मैकबुक में 1080p, डेल में 720p और जेनबुक में HD कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए मैकबुक में 2 थंडरबोल्ट-4 पोर्ट दिए गए हैं, वहीं डेल के लैपटॉप में USB-C, थंडरबोल्ट-4 के 2 पोर्ट दिए गए हैं। जेनबुक में USB-A, USB-C, HDMI कनेक्टिविटी दी गई है।
ऐपल
आसुस के जेनबुक प्रो की शुरुआती कीमत है सबसे अधिक
एक बेहतरीन फीचर्स और परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप खरीदने के लिए उसकी कीमत काफी ज्यादा मायने रखती है। ऐपल के नए 15-इंच वाले मैकबुक एयर की कीमत 1,299 डॉलर (लगभग 1,07,000 रुपये) है।
डेल XPS 15 की कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 90,000 रुपये) से शुरू होती है और आसुस जेनबुक प्रो 15 की शुरुआती कीमत इस तीनों लैपटॉप में सबसे अधिक है।
जेनबुक प्रो की कीमत 1,400 डॉलर (लगभग 1,15,000 रुपये) से शुरू होती है।