
व्हाट्सऐप ने प्राइवेसी बढ़ाने के लिए जारी किया प्रोटेक्ट IP फीचर, ऐसे करें चालू
क्या है खबर?
कुछ समय पहले खबर आई थी कि व्हाट्सऐप एक नए प्राइवेसी फीचर पर काम कर रही है, जो कॉल के दौरान यूजर्स के IP एड्रेस को सुरक्षित रखेगी।
मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप ने अब उस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अधिकांश कॉलिंग ऐप आदि में पीयर-टू-पीयर कनेक्शन होता है।
इस डायरेक्ट कनेक्शन के कुछ फायदे हैं तो इसकी कुछ खामी भी है, जिसके चलते नया प्राइवेसी फीचर दिया गया।
खामी
P2P कनेक्शन में डाटा प्रदाता को पता चलती है लोकेशन की जानकारी
पीयर-टू-पीयर (P2P) कनेक्शन तेज डाटा ट्रांसफर और बेहतरीन कॉल क्वालिटी की सुविधा प्रदान करता है।
इसकी खामी यह है कि यूजर्स का IP एड्रेस उनके डाटा प्रदाता को पता चल जाता है। जिसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसी चिंता को दूर करने के लिए व्हाट्सऐप ने प्रोटेक्ट IP एड्रेस इन कॉल्स नाम से नया प्राइवेसी फीचर पेश किया है।
इसकी सेटिंग के बाद कॉल P2P कनेक्शन पर निर्भर नहीं होती, लेकिन कॉल क्वालिटी थोड़ी कमजोर हो सकती है।
प्राइवेसी
ऐसे काम करता है प्रोटेक्ट IP एड्रेस इन कॉल्स फीचर
नए प्राइवेसी फीचर से कॉल एक सर्वर के जरिए रूट की जाती हैं, जो प्रभावी रूप से यूजर्स के IP पते को अन्य प्रतिभागियों की नजर से छुपाती है।
हालांकि, ग्रुप कॉल में पहले से ही इस सर्वर-आधारित रिले का उपयोग किया जाता है।
नए फीचर को एनेबल करने से यूजर का सारा कॉल डाटा व्हाट्सऐप के सर्वर के जरिए रूट होगा।
यह प्राइवेसी को लेकर जागरूक यूजर्स को गोपनीयता और सुरक्षा का एक अतिरिक्त स्तर प्रदान करता है।
व्हाट्सऐप
ये है फीचर को चालू करने का तरीका
व्हाट्सऐप ने इस बात की भी पुष्टि की है कि सभी कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि व्हाट्सऐप किसी भी बातचीत को रोक या सुन नहीं सकती है।
इस नए फीचर को एनेबल करने के लिए व्हाट्सऐप के सेटिंग्स मीनू में जाना होगा और वहां प्राइवेसी विकल्प को चुनना होगा।
इसके बाद सबसे नीचे दिए गए एडवांस विकल्प पर जाकर प्रोटेक्ट IP एड्रेस इन कॉल को एक्टिवेट करना होगा।
फॉर्मेटिंग
व्हाट्सऐप ने वेब के लिए पेश किया नया टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर
व्हाट्सऐप ने अपने वेब वर्जन के लिए नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर पेश किए हैं, जिनमें कोड ब्लॉक, कोट ब्लॉक और लिस्ट्स शामिल हैं।
इस फीचर से मैसेज के लेआउट को बेहतर कर पाएंगे, जिससे चैटिंग का अनुभव और बेहतरीन होगा।
कोड ब्लॉक व्हाट्सऐप पर कोड शेयर करने, कोट ब्लॉक पिछले मैसेज के किसी खास हिस्से पर प्रतिक्रिया देने के लिए डिजाइन किया गया है। लिस्ट को किसी जानकारी को ठीक ढंग से व्यवस्थित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
जानकारी
ऐसे करेगा काम
कोड ब्लॉक बनाने के लिए चुनिंदा टेक्स्ट के बीच बैकटिक्स (`) लगाना होगा। इसी तरह कोट ब्लॉक के लिए टेक्स्ट के पहले ">" चिन्ह लगाना होगा और लिस्ट्स के लिए टेक्स्ट से पहले "*", "_" या नंबर लिखना होगा।