व्हाट्सऐप टास्क में फंसाकर जालसाजों ने युवक से की 43 लाख की ठगी, ऐसे रहें सुरक्षित
महाराष्ट्र के नवी मुंबई से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक युवक से 43 लाख रुपये की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, जालसाजों ने कोपरखैरणे इलाके के 33 वर्षीय शख्स को कुछ पैसे निवेश कर व्हाट्सऐप टास्क पूरा करने पर अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया था। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ऐसे हुई ठगी
साइबर जालसाजों ने व्हाट्सऐप के माध्यम से पीड़ित को संपर्क किया और अधिक मुनाफा कमाने वाले इस टास्क के बारे में बताया। पीड़ित मुनाफे के चक्कर में फंस गया और उसने लगभग 43 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन जब उसने निवेश के बदले मुनाफा मांगा तो उसे नहीं मिला। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के खारघर से भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें युवक को 17 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था।
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी अधिक मुनाफा देने वाली किसी योजना में निवेश करने से पहले उस योजना के बारे में ठीक तरह से पड़ताल करें। अगर योजना किसी अनजान कंपनी से संबंधित है तो उस कंपनी के बारे में भी जानकारी जरूर प्राप्त करें। किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी वित्तीय जानकारी को साझा भी ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।