
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाट्सऐप पर आए, आप उनके चैनल से ऐसे जुड़ें
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने हाल ही में भारत समेत कुछ अन्य देशों में चैनल नामक एक नया फीचर को पेश किया है।
इस फीचर के तहत किसी चैनल के एडमिन चैनल से जुड़े लोगों के बीच टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेज सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन बड़ी हस्तियों में से हैं, जो इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं और अपना चैनल बनने के बाद उन्होंने सभी भारतीयों के साथ एक पोस्ट भी साझा किया है।
पोस्ट
व्हाट्सऐप चैनल पर अपने पहले पोस्ट में प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
चैनल पर अपनी पहली पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, 'व्हाट्सऐप समुदाय में शामिल होने के लिए रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है।' उन्होंने कहा, 'आइए यहां जुड़े रहें! यहां नए संसद भवन की एक तस्वीर है।'
प्रधानमंत्री चैनल पर जब कुछ भी पोस्ट करेंगे, तब उन्हें फॉलो करने वाले व्हाट्सऐप यूजर्स को अपडेट मिलेंगे।
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने वाले प्रसिद्ध भारतीयों में दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और नेहा कक्कड़ भी शामिल हैं।
प्रक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्हाट्सऐप चैनल से कैसे जुड़ें?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए सबसे पहले अपने ऐप को अपडेट करें।
अपडेट होने के बाद अपने फोन में व्हाट्सऐप ऐप लॉन्च करें और अपडेट टैब पर जाएं।
अब स्क्रीन पर नीचे की तरफ मौजूद 'फाइंड चैनल्स' विकल्प पर टैप करें।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उपलब्ध अन्य चैनल्स की एक सूची दिखाई देगी।
किसी चैनल से जुड़ने के लिए उस चैनल के नाम के आगे प्लस आइकन पर टैप करें।