
इंग्लैंड बनाम भारत: बेन डकेट अपने टेस्ट करियर के 7वें शतक से चूके, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 94 रन की शानदार पारी खेली। वह अपने टेस्ट करियर के 7वें शतक से चूक गए। उनकी पारी का अंत डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज ने किया। इस बीच उन्होंने जैक क्रॉली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी भी निभाई। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही डकेट की पारी
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए। इसके जवाब में डकेट के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी और उस पर वह खरे उतरे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वह 100 गेंदों में 94 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने क्रॉली के साथ मिलकर 166 रन की साझेदारी की।
आंकड़े
ऐसा है डकेट का टेस्ट करियर
डकेट ने साल 2016 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 37 मैचों की 68 पारियों में 42.69 की औसत से 2,775 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक के अलावा 6 शतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 182 रन का रहा है। वह अपने प्रथम श्रेणी करियर में 11,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
प्रदर्शन
भारत के खिलाफ डकेट का प्रदर्शन
डकेट ने भारत के खिलाफ अब तक 11 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 20 पारियों में उन्होंने 700 से अधिक रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ उन्होंने 2 शतक लगाए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने 62 और 149 रन के स्कोर किए थे।