LOADING...
WWE के दिग्गज रेसलर हल्क होगन का हुआ निधन
हल्क होगन का हुआ निधन (तस्वीर: एक्स/@EvanAKilgore)

WWE के दिग्गज रेसलर हल्क होगन का हुआ निधन

Jul 24, 2025
10:10 pm

क्या है खबर?

मशहूर रेसलर रहे हल्क होगन का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने के वजह से उनकी मौत हुई है। उन्होंने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। बता दें कि होगन ने 1980 और 1990 के दशक में WWE में खूब नाम कमाया था। ऐसे में यह रेसलिंग जगत के लिए बेहद दुखद खबर है। WWE ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उनके मौत की खबर की पुष्टि की है।

पोस्ट 

WWE ने हल्क होगन की मौत की पुष्टि की 

WWE ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह जानकर दुख हुआ है कि WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन का निधन हो गया है। पॉप संस्कृति की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक, होगन ने 1980 के दशक में WWE को विश्व भर में पहचान दिलाने में मदद की थी। WWE होगन के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें होगन का वीडियो 

प्रभाव 

हल्क होगन ने दिलाई रेसलिंग को नई पहचान 

होगन ने रेसलिंग को आम लोगों के बीच मनोरंजन खेल में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1984 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए आयरन शेख को हराने के बाद उन्होंने "हल्कमेनिया" शब्द को लोकप्रिय बनाया। उनकी पट्टी और मूंछें उस दौर के प्रतिष्ठित प्रतीक बन गए। 1996 में उन्होंने खुद को हॉलीवुड हल्क होगन के रूप में फिर से स्थापित किया और न्यू वर्ल्ड ऑर्डर (NWO) का गठन किया, जिससे उनकी और WWE की लोकप्रियता में इजाफा हुआ।

बयान 

रिक फ्लेयर ने जताया दुख 

WWE के पूर्व दिग्गज रिक फ्लेयर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैं अपने करीबी दोस्त के निधन की खबर सुनकर बेहद स्तब्ध हूं। एक अद्भुत एथलीट, प्रतिभाशाली, दोस्त और पिता। हमारी दोस्ती दुनिया से बढ़कर है। वो हमेशा मेरे साथ रहे। जब मैं अस्पताल में था और मेरे बचने की संभावना सिर्फ 2 प्रतिशत थी, तब वो सबसे पहले मुझसे मिलने आए थे, और उन्होंने मेरे बिस्तर के पास बैठकर प्रार्थना भी की थी।