
पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 में बांग्लादेश को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 74 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद बांग्लादेश ने इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुए मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 178/7 का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान टीम 104 रन पर ही सिमट गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान से पारी की शुरुआत करने आए साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक (63) लगाया। उनके अलावा हसन नवाज (33) और मोहम्मद नवाज (27) ने उपयोगी पारियां खेलीं। बांग्लादेश से तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए। जवाब में मेजबान टीम ने 25 रन बनाते हुए अपने 5 विकेट खो दिए। इसके बाद भी निरंतर गिर रहे विकेटों के बीच मोहम्मद सैफुद्दीन (35*) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान से सलमान मिर्जा ने 3 सफलताएं हासिल की।
साहिबजादा फरहान
साहिबजादा फरहान ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
पाकिस्तान से पारी की शुरुआत करने आए फरहान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक 29 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 41 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके नाम अब 12 पारियों में 18.66 की औसत और 127.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 224 रन हो गए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सीरीज के पहले मैच में 74 रन बनाए थे।
तस्कीन
तस्कीन अहमद ने लिए 3 विकेट
बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद सबसे सफल रहे। इस तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर के कोटे में 38 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। उन्होंने विपक्षी टीम के मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज और फहीम अशरफ को पवेलियन की राह दिखाई। उनके नाम अब 76 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 22.86 की औसत के साथ 88 विकेट लिए हैं। वह फिलहाल बांग्लादेश की ओर से तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं।
सीरीज
बांग्लादेश ने 2-1 से जीती सीरीज
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी टी-20 सीरीज जीती है। इससे पहले बांग्लादेश ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 से सीरीज जीती थी। हालांकि, तब पाकिस्तान ने बांग्लादेश दौरे पर सिर्फ 1 ही मैच खेला था। दोनों देशों की भिड़ंत की बात करें तो पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 टी-20 सीरीज (1 मैच भी शामिल) में हराया हुआ है। इसी साल मई में हुई टी-20 सीरीज में पाकिस्तान ने क्लीन स्वीप (3-0) किया था।
जानकारी
सलमान मिर्जा ने लिए 3 विकेट
सलमान मिर्जा ने अपने 4 ओवर में 20 रन देते हुए 3 विकेट लिए। यह उनके युवा टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया। उनके नाम अब 3 मैचों में 7 विकेट हो गए हैं।