
फेसबुक के कैशे को कैसे करें डिलीट? ऐप के प्रदर्शन में होगा सुधार
क्या है खबर?
एंड्रॉयड डिवाइस में मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ऐप के कैशे को डिलीट करने से इसकी परफाॅर्मेंस बेहतर होने के साथ कुछ स्टोरेज स्पेस खाली हो सकता है।
कैशे में अस्थायी डाटा होता है, जो ऐप को तेजी से लोड करने में मदद करता है, लेकिन धीरे-धीरे जमा होकर समस्या पैदा करने लगता है। समय-समय पर इस कैशे को साफ करना जरूरी है।
आइए जानते हैं एंड्रॉयड पर फेसबुक ऐप कैश को कैसे मैनेज कर सकते हैं।
शुरुआत
ऐसे करें कैशे फाइल मैनेज
कैशे मैनेज करने के लिए अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप खोलें और सबसे पहले सेटिंग मेनू पर जाएं। यहां आपको अपने फोन के आधार पर 'ऐप्स' या 'एप्लिकेशन मैनेजर' ढूंढना होगा।
यह सेक्शन आपके डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए सभी ऐप्स को सूचीबद्ध करता है। इस सूची से आप आगे कैशे मैनेजमेंट के लिए फेसबुक ऐप पर टैप कर सकते हैं।
यह आपके ऐप के प्रदर्शन और स्टोरेज को कुशल बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।
सुरक्षा
आपकी जानकारी रहेगी सुरक्षित
ऐप सेटिंग में पहुंचने के बाद 'स्टोरेज' सेक्शन खोलें। यहां आपको 'क्लीयर कैशे' बटन मिलेगा। इस विकल्प पर टैप करने से मूल रूप से वे अस्थायी फाइल्स डिलीट हो जाएंगी, जिन्हें ऐप एकत्रित कर रहा है।
यह आपके व्यक्तिगत डाटा जैसे- लॉग-इन जानकारी या सेव की गई पोस्ट को प्रभावित नहीं करता है। इससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है।
इसे साफ करने के लिए आप नियमित यह चेक करें कि ऐप कितनी स्टोरेज का उपयोग कर रही है।