गूगल वन से चेक कर सकते हैं डार्क वेब लीक हुआ अपना डाटा, जानिए प्रक्रिया
साइबर जालसाज डार्क वेब पर उपलब्ध डाटा का उपयोग करके लोगों से ठगी करते हैं। डार्क वेब इंटरनेट का एक ऐसा हिस्सा है, जिसे सर्च इंजन से सीधे नहीं एक्सेस किया जा सकता। इसे एक्सेस करने के लिए किसी विशेष सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है। अगर आपको लगता है कि आपका डाटा डार्क वेब पर लीक हो गया है तो आप गूगल की डार्क वेब रिपोर्ट का उपयोग करके जांच सकते हैं कि आपकी कौन-कौन सी जानकारी लीक हुई है।
गूगल वन ऐप से डार्क वेब पर लीक डाटा कैसे करें चेक?
अपने स्मार्टफोन पर गूगल वन ऐप ओपन करें और 'होम' टैब से 'डार्क वेब रिपोर्ट' विकल्प पर टैप करें। 'रन स्कैन' पर टैप करें और स्कैन पूरा होने तक प्रतीक्षा करें। इसमें आमतौर पर लगभग 30 सेकंड लगते हैं। अंत में 'सी रिजल्ट' पर टैप करें। अब आप एक रिपोर्ट में यह देख सकेंगे कि आपके डाटा से कैसे छेड़छाड़ की गई, किस प्रकार की जानकारी लीक हुई, कौन-सी वेबसाइट शामिल थी और जानकारी लीक कब हुई।
डाटा लीक होने से कैसे बचाएं?
अपना डाटा लीक होने से बचाने के लिए अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड मजबूत सेट करें और समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहें। जहां तक मुमकिन हो सुरक्षा से लिए अपने अकाउंट पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिव रखें। किसी अनजान और संदिग्ध सोर्स से आए लिंक पर क्लिक न करें और किसी फाइल को भी डाउनलोड ना करें। अपने डिवाइस को मालवेयर और हैकर्स से बचाने के लिए विश्वसनीय एंटीवायरस का उपयोग करें।