
चेन्नई: आईफोन बनाने वाली पेगाट्रॉन की फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं
क्या है खबर?
ऐपल के लिए भारत में आईफोन बनाने वाली कंपनी पेगाट्रॉन कॉर्प की चेन्नई स्थित फैक्ट्री में आग लगने के कारण आईफोन उत्पादन को रोक दिया गया है।
समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार, फैक्ट्री में रविवार शाम को आग लगने से पेगाट्रॉन कॉर्प को 2 शिफ्ट का काम बंद करके आईफोन उत्पादन को अस्थाई रूप से रोकना पड़ा।
फिलहाल इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं है कि आग लगने की इस घटना से फैक्ट्री में कितना नुकसान हुआ है।
नुकसान
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
फैक्ट्री में आग लगने से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है, क्योंकि यह घटना तब हुई, जब रविवार की छुट्टी के कारण फैक्ट्री में काम नहीं चल रहा था।
ऐपल और पेगाट्रॉन की तरफ से फिलहाल इस घटना को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट के अनुसार, पेगाट्रॉन वर्तमान में वार्षिक आधार पर भारत में ऐपल के कुल आईफोन उत्पादन का 10 प्रतिशत हिस्सा बनाती है।
उद्घाटन
पिछले साल फैक्ट्री का हुआ था उद्घाटन
पेगाट्रॉन कॉर्प ने भारत में आईफोन मॉडल बनाने के लिए चेन्नई में अपनी फैक्ट्री को पिछले साल सितंबर महीने में खोला था।
उस समय यह कंपनी भारत में आईफोन बनाने वाली ऐपल की तीसरी अनुबंध निर्माता थी।
फैक्ट्री में आग लगने की इस घटना से कुछ दिनों तक आईफोन उत्पादन प्रभावित रहने की आशंका जताई जा रही है।
बता दें, ऐपल भारत में अपने उत्पादन को अगले 5 वर्षों में 5 गुना बढ़ाने की योजना बना रही है।