
इंटरनेट पर बिकने को तैयार हैं 9 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डाटा
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से इंटरनेट यूजर्स की निजी जानकारी चोरी कर बेची जा रही है। अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हैकर जिसने कुछ समय पहले दुनियाभर के लगभग 75 करोड़ इंटरनेट यूजर्स का डाटा डार्क वेब मार्केटप्लेस पर बेचा था, अब एक बार फिर 9.3 करोड़ यूजर का डाटा बेच रहा है।
यह डाटा आठ अलग-अलग कंपनियों से चुराया गया है। इस हैकर को Gnosticplayers नाम से जाना जाता है।
जानकारी
इस कीमत पर बेचा जा रहा है डाटा
हैकर ड्रीम मार्केट पर इस डाटाबेस को बेच रहा है। आठ कंपनियों के डाटाबेस की अलग-अलग कीमत रखी गई है। इन आठों सेट का कुल मूल्य 2.6249 बिटकॉइन (लगभग 9,400 डॉलर) रखा गया है। डाटा में यूजर का नाम, पता, ईमेल और पासवर्ड शामिल हैं।
हैकिंग
पहले भी डाटा बेच चुका है यह हैकर
यह पहली बार नहीं है जब हैकर ने ऐसा डाटा बेचा है। Gnosticplayers इससे पहले दो बार बड़े डाटाबेस बेच चुका है।
पहले डाटाबेस में उसने 16 वेबसाइट से चुराया गया 62 करोड़ यूजर्स का डाटा बेचा था।
दूसरी बार में उसने 8 वेबसाइट से चुराए हुए 1.27 करोड़ यूजर्स का डाटा बेचा था। इनमें से 4 करोड़ यूजर्स का डाटा ट्रैवल बुकिंग साइट ixigo और 1.8 करोड़ यूजर्स का डाटा लाइव-वीडियो स्ट्रीमिंग साइट YouNow से चुराया गया था।
हैकिंग
क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज के यूजर का भी डाटा चोरी
हैकर ने बताया कि इस नए डाटाबेस में क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज के यूजर्स का भी डाटा होगा।
इससे पहले हैकर ने दावा किया था कि उसके पास MyFitnessPal के 15.1 करोड़ और Animoto समेत दूसरी बड़ी वेबसाइट के 2.5 करोड़ यूजर्स का डाटा है।
इन वेबसाइट ने पिछले साल अपने यूजर्स को डाटा चोरी होने की खबर दी थी।
Gnosticplayers ने बताया कि डाटाबेस को टोर नेटवर्क पर खरीदा जा सकता है।
डाटा लीक
क्या आपका डाटा लीक हुआ है?
इंटरनेट पर मौजूद लीक हुए ईमेल और पासवर्ड की संख्या बहुत बड़ी है। ऐसे में हो सकता है कि इस डाटा में आपका भी ईमेल और पासवर्ड मौजदू हो।
अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इसका बड़ा आसान तरीका है।
इसके लिए www.haveibeenpwned.com वेबसाइट पर जाएं और वहां अपना ईमेल एंटर करें।
इसके बाद पासवर्ड डालकर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका डाटा लीक हुआ है या सुरक्षित है।