गूगल फोटोज ऐप की डिजाइन में हो रहा बदलाव, जल्द रोल आउट होगा अपडेट
गूगल अपने फोटो शेयरिंग और स्टोरेज ऐप 'गूगल फोटोज' की डिजाइन में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। एंड्रॉयड पुलिस के अनुसार, विश्वसनीय गूगल न्यूज टेलीग्राम चैनल ने ऐप की नई डिजाइन को लेकर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। फिलहाल कंपनी इस डिजाइन पर काम कर रही है और जल्द ही इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। बता दें, हाल ही में कंपनी ने गूगल फोटोज के एडिटिंग सूट में 12 नए वीडियो इफेक्ट्स जोड़े थे।
क्या-क्या होगा बदलाव?
गूगल फोटोज की डिजाइन में बदलाव के तहत कंपनी ने निचले नेविगेशन बार को हटा दिया है। सर्च टैब को नए वर्जन में दाईं ओर एक अलग गोलाकार फ्लोटिंग बटन से बदला गया है। वर्तमान में निचली पट्टी पर उपलब्ध शेयरिंग ऑप्शन को स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर, प्रोफाइल पिक्चर के बाईं ओर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त गूगल फोटो लोगो को भी स्क्रीन के बीच के बजाय ऊपर बाईं ओर शिफ्ट किया गया है।