पृथ्वी से कब और कैसे देख सकते हैं अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन?
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) अंतरिक्ष में मौजूद एक प्रयोगशाला है, जिसमें नासा समेत दुनिया के कई अन्य देशों की अंतरिक्ष एजेंसियां मिलकर काम करती हैं। ISS पृथ्वी से 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह हमारे ग्रह की परिक्रमा करता है। पृथ्वी से इतनी ऊंचाई पर होने के बावजूद हम ISS को अपने घर की छत या बगीचे से आसानी से देख सकते हैं। आमतौर पर ISS आकाश में बहुत चमकीली वस्तु के रूप में दिखाई देता है।
पृथ्वी से कैसे देख सकते हैं ISS?
पृथ्वी से ISS को देखा जा सके, इसके लिए नासा कुछ सुविधा उपलब्ध कराती है। ISS को देखने के लिए नासा के पास 'स्पॉट द स्टेशन' (https://spotthestation.nasa.gov) नामक वेबसाइट और ऐप है, जो आपको ISS का स्थान और यह आपकी जगह से कब दिखाई देगा, यह बताने में मदद करेगा। जब आप इस वेबसाइट या ऐप में साइन-अप कर लेते हैं, तो ISS आपके घर से ऊपर से जब उड़ने वाला होता तब नासा ईमेल या SMS अलर्ट भेजती है।
किस समय ISS देखना है सही?
ISS को आप हर समय आसानी से अपने घर से नहीं देख सकते हैं, क्योंकि यह हर 90 मिनट में पृथ्वी की परिक्रमा करता है, इसलिए यह रोजाना रात में नहीं दिखाई देता। दिन में सूर्य की रोशनी की वजह से इस चमकील प्रयोगशाला की पहचान कर पाना और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पृथ्वी से ISS को देखने के अवसर हफ्ते में एक बार से लेकर महीने में कुछ बार तक ही हो सकते हैं।