
स्पेस-X पोलारिस डॉन मिशन 26 अगस्त को कर सकती है लॉन्च, जानें क्या है यह
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X पोलारिस डॉन मिशन 26 अगस्त को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
पोलारिस डॉन टीम ने आज (8 अगस्त) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। इस मिशन के तहत स्पेस-X क्रू ड्रैगन कैप्सूल से 4 लोगों को पृथ्वी की कक्षा में भेजेगी।
यह एक ऐसा मिशन होगा, जिसमें कथित तौर पर पहली बार निजी स्पेसवॉक की सुविधा होगी।
मिशन
5 दिन अंतरिक्ष में बिताएंगे यात्री
पोलारिस डॉन अरबपति जेरेड इसाकमैन द्वारा वित्तपोषित एक मिशन है, जिसके तहत पृथ्वी की कक्षा में जाने वाली मानव अंतरिक्ष उड़ान होगी, जिसमें निजी नागरिक ही सवार होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, मिशन के चालक दल में इसाकमैन के साथ-साथ स्कॉट पोटेट, सर गिलिस और अन्ना मेनन भी शामिल होंगे। यह सभी अंतरिक्ष यात्री स्पेस-X के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर कक्षा में 5 दिन बिताएंगे और स्पेस वॉक भी करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
We are targeting no earlier than August 26 for the launch of Polaris Dawn pic.twitter.com/tkkiRke64a
— Polaris (@PolarisProgram) August 7, 2024