Page Loader
नासा ने किया बड़ा परीक्षण, सुनीता विलियम्स पृथ्वी पर जल्द आ सकती हैं वापस 
सुनीता विलियम्स पृथ्वी पर जल्द आ सकती हैं वापस (तस्वीर: नासा)

नासा ने किया बड़ा परीक्षण, सुनीता विलियम्स पृथ्वी पर जल्द आ सकती हैं वापस 

Jul 29, 2024
01:55 pm

क्या है खबर?

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ जल्द ही पृथ्वी पर वापस आ सकती हैं। स्टारलाइनर ने अंतरिक्ष यान के रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम (RCS) थ्रस्टर्स का डॉक हॉट फायरिंग परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और हीलियम सिस्टम की निगरानी की है। बोइंग स्टारलाइनर मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में गए दोनों अंतरिक्ष यात्री करीब 2 महीने से तकनीकी समस्या के कारण ISS में फंसे हुए हैं।

बयान

स्टारलाइनर ने क्या कहा?

स्टारलाइनर टीम ने अंतरिक्ष यान का परीक्षण दूसरी बार सफलतापूर्वक पूरा किया। एक प्रेस विज्ञप्ति में स्टारलाइनर ने कहा कि इस परीक्षण में अंतरिक्ष यान के हीलियम सिस्टम की भी निगरानी की गई, जिसके बाद इस सप्ताह 2 अनडॉक-टू-लैंडिंग सिमुलेशन परीक्षण किए जाएंगे। हालांकि, लैंडिंग की तारीख अभी तय नहीं हुई है। टीम ने इसके हीलियम सिस्टम की निगरानी कर क्रू फ्लाइट टेस्ट की धरती पर वापसी के लिए अतिरिक्त डाटा पॉइंट प्रदान किए।

वापसी

अगस्त में हो सकती है दोनों यात्रियों की वापसी

नासा और बोइंग ने पिछले हफ्ते एक साझा बयान में कहा था कि पूरे अगस्त महीने वापसी के लिए मौके मौजूद हैं। आने वाले हफ्तों में अगर स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के सभी परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर दिया गया तो दोनों अंतरिक्ष यात्री अगस्त के तीसरे या चौथे हफ्ते में पृथ्वी पर वापस आ सकते हैं। 5 जून को पृथ्वी से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की तिथि को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।