महंगे होने वाले हैं टीवी-फ्रिज जैसे घरेलू उपकरण, जनवरी से बढ़ेगी कीमत
क्या है खबर?
अगर आप साल 2021 में नया टीवी, फ्रिज या वॉशिंग मशीन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है।
LED टीवी समेत लगभग सभी बड़े घरेलू उपकरण महंगे होने वाले हैं और इनकी कीमत 10 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।
दरअसल, इन उपकरणों में लगने वाली धातुओं जैसे पीतल, एल्युमिनियम और स्टील की कीमत में बदलाव हुए हैं, जिसका असर इनकी कीमत पर पड़ना तय है।
आइए इस बारे में जानते हैं।
वजह
इसलिए बढ़ेगी कीमत
भारी मांग के मुकाबले सप्लाई कम होने की वजह से टीवी पैनल्स (ओपेनसेल) की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है।
मैन्युफैक्चरर्स का कहना है कि कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के चलते प्लास्टिक भी महंगा हुआ है।
यही वजह है कि LG, पैनासोनिक और थॉमसन जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां अपने उपकरणों की कीमत जनवरी से बढ़ाने जा रही हैं।
वहीं, सोनी अभी हालात को समझने की कोशिश कर रही है और इसके बाद ही कीमत पर कोई फैसला लेगी।
कीमत
कितनी बढ़ सकती है कीमत?
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पैनासोनिक इंडिया के प्रेसीडेंट और CEO मनीष शर्मा ने कहा, "पार्ट्स की बढ़ती कीमत की वजह से हमारे प्रोडक्ट्स की कीमत पर असर पड़ने वाला है।"
उन्होंने कहा कि जनवरी में 6 से 7 प्रतिशत कीमत बढ़ने के बाद 2021 की पहली छमाही में कीमत 10-11 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।
LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भी अपने बड़े घरेलू उपकरणों की कीमत 1 जनवरी से कम से कम 7 से 8 प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है।
इंतजार
थोड़ा रुकना चाहती है सोनी
बाकी कंपनियों की तरह जनवरी से ही कीमत ना बढ़ाते हुए सोनी थोड़ा रुकेगी और हालात को समझते हुए फैसला लेगी।
सोनी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नैयर ने कहा, "अभी नहीं! अभी हम इंतजार कर रहे हैं। सप्लाई साइड में चीजें तेजी से बदल रही हैं। हालात साफ होने के बाद ही हम कोई फैसला लेंगे।"
उन्होंने माना कि LED पैनल की कीमतें काफी बढ़ी हैं और खासकर टीवी के लिए कच्चा सामान महंगा हुआ है।
टीवी
छोटी स्क्रीन वाले टीवी हुए महंगे
LED टीवी पैनल्स की कीमत करीब 200 प्रतिशत क बढ़ गई है और ऐसा सप्लाई कम होने की वजह से हुआ है।
थॉमसन और कोडाक के ब्रैंड लाइसेंसी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स ने कहा है कि पैनल्स के लिए हम चीन पर निर्भर हैं।
जनवरी से कोडाक और थॉमसन के छोटे एंड्रॉयड टीवी 20 प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं।
माना जा रहा है कि मांग और सप्लाई में संतुलन आने के बाद कीमतें पहले की तरह सामान्य स्थिति में आ पाएंगी।