इस साल 30 करोड़ फोन नहीं बेच पाई सैमसंग, नौ साल में पहली बार हुआ ऐसा
स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग के लिए सेल्स के हिसाब से साल 2020 अच्छा नहीं रहा और कंपनी ने पिछले नौ साल में पहली बार 30 करोड़ से कम फोन बेचे। साउथ कोरिया की इस कंपनी ने इस साल करीब 27 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स की सेल दुनिया भर में की, लेकिन 30 करोड़ के आंकड़े को नहीं छू पाई। स्मार्टफोन मार्केट के लिए यह साल मिला-जुला रहा क्योंकि शाओमी और रियलमी जैसे ब्रैंड्स ने अच्छा परफॉर्म किया है।
पीछे रह गई सैमसंग
GSMArena के मुताबिक, साउथ कोरिया से आ रहीं रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सैमसंग 2020 में 30 करोड़ फोन्स के सेल के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगी। अगर ऐसा होता है तो 9 साल में पहली बार कंपनी 30 करोड़ से कम स्मार्टफोन्स एक साल में बेचेगी। रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग ने खुद बताया था कि जुलाई-सितम्बर वाली तिमाही खत्म होने तक कंपनी ने 18.9 करोड़ फोन बेचे थे।
इसलिए सैमसंग को हुआ नुकसान
कंपनी ने जो लक्ष्य रखा था, उसके मुकाबले सेल कम होने की सबसे बड़ी वजह कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुई सप्लाई-चेन रही। इसी तरह अक्टूबर महीने में उम्मीद से कम सेल होने के चलते कंपनी को अपनी मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी रणनीति में भी बदलाव करने पड़े। सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की ज्यादा सेल होने की उम्मीद की थी और 90 लाख यूनिट्स तैयार कर रही थी, लेकिन बाद में केवल 60 लाख यूनिट्स तैयार किए गए।
2021 के लिए बड़ा लक्ष्य
बेशक 2020 में सैमसंग की सेल कम रही हो, लेकिन अगले साल के लिए कंपनी ने 30.7 करोड़ फोन्स की सेल का लक्ष्य रखा है। कंपनी नए मिड-रेंज फोन्स के अलावा अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन्स अगले साल लेकर आएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि नए लक्ष्य में 28.7 करोड़ स्मार्टफोन्स और बाकी फीचर फोन्स शामिल हैं। 28.7 करोड़ स्मार्टफोन्स में से आधे प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन मॉडल्स होंगे। साफ है कि कंपनी अपने प्रीमियम मार्केट पर भरोसा जता रही है।
इसलिए फायदे में रहे चाइनीज ब्रैंड्स
2020 की दूसरी तिमाही में जब वायरस ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया, चीन में हालात सुधरने लगे थे। इसका फायदा उठाकर चाइनीज कंपनियों ने मिडरेंज और बजट डिवाइसेज का स्टॉक जमा कर लिया। हालात बेहतर होते ही मार्केट में फोन्स की मांग तेजी से बढ़ी। बाकी ब्रैंड्स की तरह मैन्युफैक्चरिंग में तेजी के बजाय चीन की कंपनियों ने पहले से तैयार फोन्स दुनिया भर में भेज दिए और जमकर सेल की।