Page Loader
भारत में 30,000 रुपये के अंदर उपलब्ध हैं ये बेहतरीन 4K LED टीवी, जानें

भारत में 30,000 रुपये के अंदर उपलब्ध हैं ये बेहतरीन 4K LED टीवी, जानें

Nov 28, 2019
09:00 am

क्या है खबर?

अत्याधुनिक तकनीक की वजह से हमारे टेलीविजन पहले की अपेक्षा काफ़ी स्मार्ट हो गए हैं। पहले जहाँ टीवी से केवल मनोरंजन होता था, वहीं आज स्मार्ट टीवी से आप अपने कई ज़रूरी काम भी कर सकते हैं। आधुनिक टीवी बेहतरीन LED स्क्रीन, शार्प और चमकदार डिस्प्ले, हाई रिजॉल्यूशन, नए डिज़ाइन, इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्मार्ट फोन सपोर्ट के साथ आते हैं। यहाँ हमने 30,000 रुपये के अंदर मिलने वाले कुछ बेहतरीन 4K LED टीवी के बारे में बताया है। आइए जानें।

#1

VU 50-QDV: कीमत 29,898 रुपये

VU 50-QDV, 4K (3,840X2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ़्रेश रेट के साथ एक 50-इंच LED डिस्प्ले के साथ आता है। कमरे में बेहतरीन ऑडियो साउंड के लिए यह डॉल्बी डिजिटल साउंड तकनीक के साथ दो 12W के स्पीकर प्रदान करता है। टीवी लिनक्स आधारित OS पर चलता है और 1GB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी और अमेजन प्राइम, नेटफ़्लिक्स, हॉटस्टार जैसे इनबिल्ट ऐप भी दिए गए हैं।

#2

केविन KN49UHD प्रो: कीमत 27,999 रुपये

केविन KN49UHD प्रो टीवी 4K (3,840X2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 49-इंच के LED डिस्प्ले, 60Hz रिफ़्रेश रेट और बेहतरीन साउंड के लिए दो 15W स्पीकर के साथ आता है। यह एंड्रॉइड आधारित OS पर चलता है और सोशल मीडिया इंटिग्रेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस टीवी में वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी विकल्प भी दिए गए हैं। टीवी डुअल कोर प्रोसेसर और 1GB रैम एवं 8GB इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है।

#3

थॉमसन 43 OATH 1000: कीमत 26,499 रुपये

इसी क्रम में हमारे पास थॉमसन 43 OATH 1000 टीवी है, जिसमें 4K (3,840X2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 43-इंच का डिस्प्ले, 60Hz रिफ़्रेश रेट और डॉल्बी डिजिटल साउंड तकनीक के साथ दो 10W के स्पीकर दिए हैं। टीवी को पॉवर देने के लिए इसमें एक क्वाड कोर A53 प्रोसेसर, 2.5GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। थॉमसन टीवी में कनेक्टिविटी विकल्प के तौर पर वाई-फाई, ब्लूटूथ, 2 USB पोर्ट और 3 HDMI पोर्ट भी दिए गए हैं।

#4

TCL 43P6US: कीमत 24,999 रुपये

TCL 43P6US बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए 4K (3,840X2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ़्रेश रेट के साथ 43-इंच के एक LED डिस्प्ले के साथ आता है। टीवी में डॉल्बी डिजिटल तकनीक वाले दो 10W के स्पीकर भी दिए गए हैं। यह टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर द्वारा समर्थित है और लिनक्स आधारित OS पर चलता है। इसके अलावा TCL 43P6US में डिस्प्ले मिररिंग, स्क्रीन कास्टिंग और एंड्रॉइड सपोर्ट जैसे स्मार्ट फीचर भी दिए गए हैं।