Page Loader
केवल 4,999 रुपए में मिल रहा है 32 इंच स्मार्ट टीवी, जानें खरीदने की पूरी प्रक्रिया

केवल 4,999 रुपए में मिल रहा है 32 इंच स्मार्ट टीवी, जानें खरीदने की पूरी प्रक्रिया

Feb 02, 2019
05:09 pm

क्या है खबर?

भारत में लोग सस्ते में अच्छी चीजें खरीदने पर विश्वास रखते हैं। खासकर जब बात इलेक्ट्रॉनिक्स की आती है, ग्राहक ज्यादा पैसे खर्च करने पर विश्वास नहीं करते। इसलिए देश में बजट स्मार्टफोन का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। शाओमी ने कम कीमत में स्मार्ट टीवी लांच कर प्रतिस्पर्धा को अगले स्तर पर पहुंचा दिया है। अब सैमी नाम की एक कंपनी ने मात्र Rs. 4,999 में 32 इंच स्मार्ट टीवी लांच कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

अन्य चार्ज

ग्राहकों को अलग से देना होगा टैक्स और डिलीवरी चार्ज

सैमी ने अपना 32 इंच स्मार्ट टीवी को वैसे तो Rs. 4,999 में लांच किया है, लेकिन टैक्स और डिलीवरी चार्ज को जोड़कर टीवी की कीमत Rs. 8,000 के आसपास होती है। डिलीवरी की जगह के हिसाब से टीवी की कीमत ऊपर-नीचे हो सकती है। एक HD स्मार्ट टीवी के लिए यह कीमत ज्यादा नहीं है। लेकिन सबसे पहला सवाल जो दिमाग में आता है, वह ये कि कंपनी इतनी सस्ती कीमत पर स्मार्ट टीवी कैसे दे रही है?

मेक इन इंडिया

मेक इन इंडिया योजना को बढ़ावा दे रही कंपनी

इस सवाल के जबाव में कंपनी का कहना है कि वह इतनी कम कीमत पर स्मार्ट टीवी देकर 'मेक इन इंडिया' योजना को बढ़ावा देना चाहती है और उसका लक्ष्य नौकरी पैदा करना है। कंपनी की योजना बिक्री के जरिए आमदनी करने की है। लेकिन कंपनी ने इस बारे में कुछ ठोस नहीं बताया कि कैसे इतनी कम कीमत पर टीवी का निर्माण किया जा रहा है और उसे बेचा जा रहा है।

फीचर्स

इन फीचर्स के साथ आएगा स्मार्ट टीवी

दावे के अनुसार, स्मार्ट टीवी में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (4.4 किटकैट) है। इसमें 1366x768 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला IPS HD पैनल है। टीवी में 10W के दो स्पीकर, SRS डॉल्बी डिजिटल, 5 बैंड इक्वलाइज़र और 2-2 HDMI-USB पोर्ट हैं। इसमें 512MB रैम और 4GB मेमोरी है। इसमें पहले से ही फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऐप मौजूद हैं। टीवी पर 3 साल की वारंटी है और इसे 'पहले आओ पहले पाओ' की योजना के तहत बेचा जाएगा।

टीवी लांच

भाजपा नेता की मौजूदगी में हुआ लांच

टीवी को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में लांच किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सोनाली फोगाट मुख्य अतिथि थी। कंपनी से विश्वास दिलाया कि वह सरकार की 'मेक इन इंडिया' योजना में भरोसा रखती है। सैमी के स्मार्ट टीवी को किसी शॉपिंग वेबसाइट या कंपनी की खुद की वेबसाइट से नहीं खरीदा जा सकता। आइए जानते हैं है इसे खरीदने की क्या प्रक्रिया है।

मोबाइल ऐप

खरीदने के लिए सैमी का ऐप अनिवार्य

स्मार्ट टीवी को केवल सैमी के आधिकारिक ऐप के जरिए खरीदा जा सकता है। इसे खरीदने के लिए ऐप को अपने फोन पर इंस्टॉल करना होगा और फिर उसके बाद आधार नंबर डालना होगा। आधार सत्यापित करने के बाद ग्राहकों को एक फॉर्म भरना होगा। निश्चिंत करने वाली बात ये है कि स्मार्ट टीवी के भुगतान के लिए केवल 'कैश ऑन डिलिवरी' का तरीका ही उपलब्ध है। लेकिन इसके बाद भी कुछ संदेह बाकी रह जाते हैं।

सवाल

आधार जोड़ने पर खड़े हो रहे सवाल

पहला संदेह आधार जोड़ने को लेकर है। यह ग्राहकों की प्राइवेसी को लेकर सवाल खड़े करता है। दूसरा संदेह ये है कि कंपनी ने अभी तक नहीं बताया है कि वह कैसे इतनी कम कीमत पर स्मार्ट टीवी बनाने और बेचने में कामयाब होगी। हालांकि, टीवी की कुल कीमत Rs. 8,000 के आसपास आएगी और इतनी कीमत पर स्मार्ट टीवी देना असंभव भी नहीं है। कुछ कंपनियां पहले ही Rs. 12,000 की शुरुआती कीमत पर स्मार्ट टीवी बेच रही हैं।

फ्रीडम 251

फ्रीडम 251 घोटाले की याद दिला रहा ऑफर

सैमी का यह ऑफर फ्रीडम 251 घोटाले की याद दिलाता है। घोटाले में रिंगिंग बैल्स नामक कंपनी ने 251 रुपए में स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी। कंपनी ने एडवांस बुकिंग के जरिए लोगों से करोड़ों रुपए ठग लिए थे। फ्रीडम 251 स्मार्टफोन को भी 'मेक इन इंडिया' योजना का हिस्सा बताया था। इसके कारण भी ग्राहक इस टीवी के बारे में थोड़े आशंकित हैं। हालांकि. कैश ऑन डिलिवरी उन्हें इस मामले में थोड़ी राहत प्रदान करती है।