
AI से कई नौकरियां पूरी तरह हो सकती हैं खत्म, सैम ऑल्टमैन ने जताई आशंका
क्या है खबर?
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने बीते दिन वाशिंगटन में कहा कि भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कई नौकरियां पूरी तरह खत्म कर सकता है। उन्होंने कहा कि ग्राहक सेवा जैसे क्षेत्र पहले ही AI से बदल चुके हैं, जहां कॉल करने पर अब स्मार्ट AI सिस्टम जवाब देते हैं। उन्होंने कल्पना की कि भविष्य में राष्ट्रपति भी ChatGPT की सिफारिशों को मान सकते हैं और दुश्मन देश AI को खतरनाक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
भूमिका
स्वास्थ्य सेवा और ग्राहक सेवा में AI की भूमिका
ऑल्टमैन ने कहा कि ChatGPT अब कुछ मामलों में डॉक्टरों से बेहतर निदान कर सकता है, लेकिन फिर भी लोग डॉक्टर के पास जाना पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि आज के AI-आधारित ग्राहक सेवा सिस्टम इतनी तेजी और सटीकता से काम करते हैं कि कॉल पर कोई ट्रांसफर नहीं होता, कोई गलती नहीं होती और काम तुरंत हो जाता है। उन्होंने माना कि AI ने इन क्षेत्रों में इंसानों को काफी हद तक पीछे छोड़ दिया है।
चिंता
AI हथियार बन सकता है चिंता का कारण
ऑल्टमैन ने चेतावनी दी कि AI की बढ़ती ताकत गलत हाथों में गई, तो वह बड़े पैमाने पर साइबर हमलों का कारण बन सकती है। उन्होंने एक परिदृश्य साझा किया, जिसमें किसी शत्रु देश द्वारा AI का उपयोग अमेरिकी वित्तीय प्रणाली को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने वॉयस क्लोनिंग की प्रगति पर भी चिंता जताई और बताया कि कुछ संस्थान अब भी वॉयसप्रिंट से पहचान की पुष्टि करते हैं, जो खतरे को और बढ़ा सकता है।