
गूगल बढ़ाएगी चोरी हुए एंड्रॉयड फोन की सुरक्षा, आएगा यह नया फीचर
क्या है खबर?
गूगल अब एंड्रॉयड फोन की सुरक्षा और पुख्ता करने जा रही है।
कंपनी ने एंड्रॉयड में फैक्ट्री रीसेट प्रोटेक्शन (FRP) को और सख्त बनाने का फैसला किया है। यह बदलाव खासतौर पर चोरी हुए या गुम फोन के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए किया जा रहा है।
नए फीचर से अगर कोई व्यक्ति बिना अनुमति फोन को रीसेट करेगा, तो फोन लॉक हो जाएगा और इस्तेमाल करना नामुमकिन हो जाएगा जब तक असली मालिक की पहचान न हो जाए।
काम
ऐसे काम करेगा नया सुरक्षा फीचर
अगर कोई व्यक्ति सेटअप प्रक्रिया को बायपास करने की कोशिश करेगा, तो सिस्टम फिर फोन रीसेट करने को कहेगा।
हर बार जब तक सही गूगल अकाउंट या स्क्रीन लॉक पासवर्ड डाला नहीं जाता, फोन को इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। यह सुरक्षा पहले से ज्यादा सख्त होगी, जिससे चोरों के लिए फोन बेकार हो जाएगा।
यह तरीका यह भी सुनिश्चित करेगा कि कोई नया ऐप या अकाउंट तब तक नहीं जोड़ा जा सके जब तक मालिक की पुष्टि न हो।
ट्रिक
पुरानी ट्रिक अब नहीं होंगी कामयाब
अब तक कुछ चोर सेटअप विजार्ड बायपास करके फोन को चालू कर लेते थे, लेकिन एंड्रॉयड 15 और आने वाले अपडेट में यह तरीका भी फेल हो जाएगा। OEM अनलॉकिंग जैसे पुराने तरीकों से भी अब FRP नहीं हटेगा।
गूगल ने ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जो जबरन रीसेट को पहचान कर खुद ही फिर से रीसेट की मांग करेगा। ऐसा बार-बार तब तक होगा जब तक असली मालिक की जानकारी नहीं दी जाती।
फीचर
साल के अंत तक शुरू हो सकता है फीचर
गूगल ने यह बदलाव एंड्रॉयड I/O शो में घोषित किया है और बताया है कि यह इस साल के अंत तक आ सकता है।
उम्मीद है कि यह एंड्रॉयड 16 के अपडेट यानी क्वार्टरली प्लेटफॉर्म रिलीज (QPR) के साथ शुरू होगा। यह बदलाव स्मार्टफोन चोरी को रोकने में मदद करेगा और लोगों का निजी डाटा भी सुरक्षित रहेगा।
अब फोन चोरी होने पर चोर उसे बेच या इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, जिससे ऐसी घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।