
#GamingBytes: फाइट के दौरान याद रखें ये पांच टिप्स, जरूर मिलेगा चिकन डिनर
क्या है खबर?
PUBG वर्तमान समय में बैटल रॉयल के लिए सबसे बेहतरीन गेम है।
भले ही इस गेम को चतुराई के साथ लंबे समय तक खुद को बचाकर रखने और लूट करने के इरादे से खेला जाता है, लेकिन कई बार खुद को फाइट में पड़ने से नहीं बचाया जा सकता है।
जानें पांच टिप्स जिन्हें अपनाकर आप खुद को फायरफाइट में लंबे समय तक बचा सकते हैं और चिकन डिनर हासिल कर सकते हैं।
#1
बैटल में याद रखें रिलोड करना
कई बार ऐसा होता है कि तगड़ी फाइट में पड़ने के बाद प्लेयर्स अपनी गन को रिलोड करना भूल जाते हैं।
ऐसे में जब तक आप अपनी गन को रिलोड करेंगे उतनी देर में विपक्षी आपको नॉकआउट कर सकता है।
बेहतर होगा कि आप विपक्षी को नॉकआउट करने के तुरंत बाद पहले अपनी गन को रिलोड करें और उसके बाद ही दूसरों से भिड़ें।
यह भी याद रखें कि फाइट के लिए आपके पास पर्याप्त गोलियां होनी चाहिए।
#2
केवल एक ही गन के साथ मत करें लड़ाई
PUBG में प्लेयर्स के पास एक समय पर एक से ज़्यादा गन रखने की सुविधा होती है।
फाइट में पड़ने के बाद आपको यह ध्यान रखना होगा कि सही समय पर आप सही बंदूक का इस्तेमाल करें।
यह भी सुनिश्चित करें कि आपके एक ही गोली लगने वाली बंदूकें नहीं हों।
यदि आपके पास गोली कम पड़ने लग जाए या फिर आपको शूटिंग स्टाइल बदलनी हो तो आपके पास बैकअप में अच्छी गन होना जरूरी है।
#3
मारने के तुरंत बाद लूटने मत पहुंचे
यदि आप डुओ या स्क्वॉड खेल रहे हैं तो हो सकता है कि कोई विपक्षी नॉकआउट हो जाए या फिर वह मारा जाए।
ऐसी स्थिति में आप तुरंत लूट करने मत जाएं क्योंकि उसके टीममेट इसी मौके के इंतजार में होते हैं और लूट करते समय वे आपको मार सकते हैं।
यह सुनिश्चित कर लें कि आपके सभी विपक्षी मार दिए गए हैं और उसके बाद ही लूट करने के लिए जाएं।
#4
कवर में रहें और लगातार हील करते रहें
फाइट में पड़ने के बाद इस बात की संभावना बेहद कम होती है कि आपको चोट नहीं लगे।
यदि विपक्षी आप पर हमला करने लगे तो सबसे पहले खुद को कवर करें और हीलिंग शुरु कर दें।
हीलिंग करने में समय लगता है और लगातार हीलिंग नहीं करने पर विपक्षी आपको आसानी से मार सकता है।
विपक्षी पर निगाह बनाए रखते हुए बैंडेज, एनर्जी ड्रिंक समेत तमाम हीलिंग की चीजों का इस्तेमाल करें।
#5
अपने टीममेट्स का रखें ख्याल
कई बार ऐसा होता है कि फाइट में पड़ने के बाद घिर जाते हैं और आपका कोई साथी नॉकआउट हो जाता है तो वहीं किसी को हीलिंग की जरूरत होती है।
ऐसे में सभी लोग एक साथ आकर किसी कवर की तरफ जाएं और स्मोक बॉम्ब का इस्तेमाल करें।
स्मोक के कारण आपके विपक्षी को आपको ढूढने में परेशानी होगी और उतने समय में आप साथी को रिवाइव कराने के साथ ही खुद को भी हील कर सकते हैं।