Page Loader
Steam पर फ्री में खेल सकते हैं ये बेहतरीन गेम्स

Steam पर फ्री में खेल सकते हैं ये बेहतरीन गेम्स

लेखन Neeraj Pandey
May 15, 2019
09:30 am

क्या है खबर?

पीसी पर गेम खेलने वालों के लिए Steam एक आशीर्वाद है। इसमें गेमों का कलेक्शन है और समय-समय पर इसमें बढ़िया छूट मिलती है। हालांकि, यही सब नहीं है बल्कि Steam के पास फ्री में खेलने वाले गेम भी हैं। एक नजर इस डिजिटल प्लेटफार्म पर मौजूद सभी फ्री टाइटल्स पर। यह ध्यान रखें कि इन गेमों में से कुछ में प्रोग्रेशन पेवाल बना होता है।

Team Fortress 2

टीम बेस्ड मल्टी प्लेयर गेम

वाल्व कार्पोरेशन द्वारा डेवेलप और पब्लिश किए गए Team Fortress 2 के कई मोड में आप हिस्सा ले लकते हैं। इसमें नौ करैक्टर क्लासेज हैं और मोड्स के हिसाब से उद्देश्य बदल सकते है। यह गेम 2007 में रिलीज किया गया था, लेकिन इतने दिनों बाद भी यह Steam के टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहा है। इस गेम में सबसे बेहतरीन प्लेयर कम्यूनिटी में से एक है और इसे रेगुलर अपेडट किया जाता है।

Brawlhalla

Steam पर मौजूद एक बेहद शानदार गेम

Brawlhalla अक्टूबर 2017 में रिलीज किया गया था और फ्री में उपलब्ध है। यह अन्य गेमिंग प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है और इसमें अन्य खिलाड़ियों को नॉक किया जाता है जब तक कि उनके पास जरा भी जान बची हो। इसका ग्रॉफिक अच्छा है और कलर भी ब्राइट हैं। इसे लोकल और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खेला जा सकता है। इस गेम के Steam पर 8,646, 824 से ज़्यादा प्लेयर हैं।

CS: GO

बैटल रॉयल के माहौल में मिलिट्री टैक्टिस

काउंटर स्ट्राइक अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही हर गेमर के कलेक्शन का अभिन्न हिस्सा बन गया था। इस गेम का अब एक बैटल रॉयल मोड है जिसे CS: GO Danger Zone के नाम से जाना जाता है और यह बिल्कुल मुफ्त में खेला जा सकता है। इसमें एक नक्शा होता है जिसमें 16-18 प्लेयर जीत हासिल करने के लिए लड़ते हैं। गेम को जीतने के लिए काफी दिमाग लगाने की जरूरत पड़ती है।

Crossout

बड़े मल्टी प्लेयर गेम में वाहनों के साथ लड़ाई

Crossout में आप अपने वाहन को कई कस्टमाइज किए जाने वाले पार्ट्स के साथ सजाते हैं और फिर कई विपक्षियों को ऑनलाइन उड़ाने के लिए इसे चलाते हैं। इस गेम में Mad-Max जैसा फील है और यह नए प्लेय़र्स का ख्याल रखते हुए उन्हें उनके जितने अनुभव वाले प्लेयर्स के खिलाफ ही रखता है। इस गेम में ढेर सारे वाहनों के टायर होते हैं और आपको केवल सही वाले को खोजने की जरूरत होती है।