
गूगल बच्चों को करने देगा जेमिनी का उपयोग, अभिभावकों दी यह हिदायत
क्या है खबर?
गूगल अगले सप्ताह से 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अपने जेमिनी चैटबॉट का उपयोग करने की अनुमति देना शुरू कर देगा।
इसका उपयोग केवल वे ही बच्चे कर सकेंगे, जिनके गूगल अकाउंट फैमिली लिंक का उपयोग करते हुए अभिभावकों की निगरानी में संचालित हो रहे हैं।
फैमिली लिंक टेक कंपनी की एक ऐसी सर्विस है, जो माता-पिता को अपने बच्चे के लिए विभिन्न गूगल सर्विसेज का विकल्प चुनने में सक्षम बनाती है।
सुरक्षा
कंपनी ने किए हैं सुरक्षा के उपाय
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के प्रवक्ता ने बताया कि जेमिनी में कम उम्र के यूजर्स के लिए विशिष्ट सुरक्षा उपाय किए गए हैं।
कंपनी उस डाटा का उपयोग अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए नहीं करेगी।
गूगल का कहना है कि बच्चे होमवर्क में मदद करने या उन्हें कहानियां पढ़ने जैसे कामों के लिए जेमिनी का इस्तेमाल अपने वर्कप्लेस फॉर एजुकेशन अकाउंट की तरह कर सकेंगे।
चेतावनी
गूगल ने अभिभावकों दी यह चेतावनी
सुरक्षा उपाय के बावजूद गूगल ने अभिभावकों को भेजे गए ईमेल में चेतावनी दी है, "जेमिनी गलतियां कर सकता है और बच्चे ऐसी सामग्री देख सकते हैं, जो आप नहीं चाहते कि वे देखें।"
गूगल ने सलाह दी है कि माता-पिता को बच्चों से बात कर उन्हें समझाना चाहिए कि AI मानव नहीं है और चैटबॉट के साथ संवेदनशील जानकारी साझा नहीं करें।
फैमिली लिंक सर्विस के जरिए अभिभावक कभी भी इस चैटबॉट का एक्ससे बंद भी कर सकते हैं।