टेक कंपनियां वियतनाम में करेंगी AI-सेमीकंडक्टर व्यापार पर चर्चा, जानिए कब होगा आयोजन
क्या है खबर?
वियतनाम में इस सप्ताह 12 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय AI-सेमीकंडक्टर सम्मेलन 2025 (AISC 2025) का आयोजन होने जा रहा है।
इसका उद्देश्य वैश्विक सेमीकंडक्टर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) उद्योगों में वियतनाम की बढ़ती भूमिका को उजागर करना है।
इसमें दिग्गज टेक कंपनियों के लगभग 1,000 विशेषज्ञ और अधिकारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सेमीकंडक्टर के भविष्य पर चर्चा करेंगे।
इसमें गूगल, डीपमाइंड, IBM, इंटेल, TSMC, सैमसंग, मीडियाटेक, टोक्यो इलेक्ट्रॉन, पैनासोनिक, क्वॉर्वो और मार्वल जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
आयोजन
सम्मेलन कब होगा आयोजित?
तुओई ट्रे न्यूज के अनुसार, वियतनाम नेशनल इनोवेशन सेंटर (NIC) के निदेशक वु क्वोक हुई ने सोमवार (10 मार्च) को कहा कि हनोई और दा नांग में 12-16 मार्च के बीच AISC 2025 सम्मेलन होगा।
यह सम्मेलन NIC द्वारा अमेरिका की एटोमैटिक के साथ साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है।
इसमें उद्योग जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के लिए निवेश के अवसर, साझेदारी मजबूत करने के साथ AI-सेमीकंडक्टर क्षेत्र में वियतनाम की क्षमता पर चर्चा करने का मंच प्रदान करेगा।
क्या होगा?
सम्मेलन में क्या-क्या होगा?
5 दिवसीय कार्यक्रम में 12-13 मार्च को कार्यशालाएं सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन, उत्पादन और उपयोग में AI एप्लीकेशन पर केंद्रित होंगी।
14 मार्च को एक हाई-प्रोफाइल फोरम में वैश्विक उद्योग के रुझान और AI-सेमीकंडक्टर मूल्य श्रृंखला में वियतनाम की संभावित भूमिका की जांच की जाएगी, जिसमें सरकारी अधिकारियों और निजी क्षेत्र के दिग्गजों की भागीदारी होगी।
कार्यक्रम में 2025 इनोवेशन चैलेंज के शुभारंभ के साथ-साथ AI और सेमीकंडक्टर में सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर भी शामिल होंगे।