Page Loader
गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज ने शुरू किया नया AI स्टार्टअप 
गूगल के सह-संस्थापक ने शुरू किया नया AI स्टार्टअप

गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज ने शुरू किया नया AI स्टार्टअप 

Mar 07, 2025
11:12 am

क्या है खबर?

गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप डायनेटॉमिक्स शुरू किया है। यह कंपनी AI की मदद से चीजों को डिजाइन करने और उन्हें कारखाने में बनाने पर काम कर रही है। द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, पेज कुछ इंजीनियरों के साथ मिलकर ऐसे डिजाइन बना रहे हैं, जिन्हें AI के जरिए आसानी से तैयार किया जा सके। इस प्रोजेक्ट को क्रिस एंडरसन चला रहे हैं, जो पहले किट्टीहॉक नामक एयरप्लेन स्टार्टअप में CTO थे।

बदलाव

AI से फैक्ट्रियों में बदलाव

पेज अकेले नहीं हैं जो AI के जरिए चीजों को बनाने की प्रक्रिया को आसान कर रहे हैं। ऑर्बिटल मैटेरियल्स नामक कंपनी AI से नई बैटरियां और दूसरी उपयोगी चीजें बनाने पर काम कर रही है। फिजिक्सएक्स नामक कंपनी AI से कार और हवाई जहाज डिजाइन करने में मदद कर रही है। वहीं, इंस्ट्रूमेंटल नामक कंपनी AI की मदद से फैक्ट्रियों में बनने वाली चीजों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का काम कर रही है।

फायदा

AI से उत्पादन होगा आसान 

AI तकनीक अब उत्पादन के क्षेत्र में तेजी से बदलाव ला रही है। मशीन लर्निंग और सिमुलेशन तकनीक से चीजों को बनाने की प्रक्रिया पहले से ज्यादा तेज और आसान हो रही है। पेज का स्टार्टअप इसी दिशा में काम कर रहा है, जिससे चीजें जल्दी और कम लागत में बनाई जा सकें। आने वाले समय में AI के जरिए फैक्ट्रियों में उत्पादन की पूरी सिस्टम बदल सकती है और चीजों को बनाना पहले से ज्यादा आसान हो सकता है।